जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन बुधवार यानी 3 मई को है. इस बार मुख्यमंत्री गहलोत अपने जन्मदिन को उदयपुर जिले के झाड़ोल में आदिवासियों के बीच मनाने जा रहे हैं. चुनावी माहौल में गहलोत का आदिवासियों के बीच जन्मदिन मनाने को के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आदिवासी वोट बैंक को मजबूत करने के लिए गहलोत यह इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं.
हुबली से झाड़ोल पहुंचेंगेःमुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 दिन से कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम गहलोत हुबली से सीधे झाडोल पहुंचेंगे और आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच अपना जन्मदिन मनाएंगे. संभवत पहला मामला है जब सीएम गहलोत अपने जन्मदिन को आदिवासियों के बीच मना रहे हैं. गहलोत के चुनावी माहौल में आदिवासियों के बीच बना रहे जन्मदिन के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि गहलोत जन्मदिन के बहाने आदिवासी वोट बैंक को साधने की कोशिश करेंगे.