जयपुर. राजस्थान के तीन जिलों राजसमंद, प्रतापगढ़ और जालौर में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित होने की राह अब प्रशस्त हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बजट भाषण-2023 में प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा विधान सभा में की थी. अब उन्होंने इस प्रस्ताव पर अपनी लिखित स्वीकृति भी दे दिया है. ऐसे में अब इन तीनों जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता प्रशस्त हो गया है. जानकारी के अनुसार, राजस्थान के तीन जिलों प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद में राजमैस के अधीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर 250 करोड़ रुपए की लागत आएगी.
उपकरण, फर्नीचर और पुस्तकों के लिए 75 लाख होंगे खर्च
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इन नए मेडिकल कॉलेजों में आवश्यक उपकरण, फर्नीचर और पुस्तकों के लिए 75 करोड़ रुपए खर्च होंगे. सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि इससे प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचा मजबूत होगा.
खुशखबरी : प्रतापगढ़, जालोर और राजसमंद में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति
प्रदेश के तीन जिलों प्रतापगढ़, राजसमंद और जालोर में नए मेडिकल कॉलेज खुलने की राह अब प्रशस्त हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन तीनों जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव पर अपना अनुमोदन दे दिया है.
छात्रों मेडिकल की पढ़ाई के लिए नहीं जाना होगा दूर
सीएम गहलोत ने कहा है कि सरकार के इस फैसले से विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आधारभूत चिकित्सा सेवाओं की मजबूती और आम जनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लगातार काम कर रही है. उल्लेखनीय है कि बजट वर्ष 2023-24 में प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा हुई थी. बता दें कि प्रदेश में राजसमंद, जालौर और प्रतापगढ़ ही मेडकल कॉलेज से वंचित थे. यहां नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद अब सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज होंगे.