जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर मेट्रो के विस्तार के लिए 204.81 करोड़ रुपए स्वीकृत किए (Approves funds for Jaipur Metro expansion) हैं. सीएम गहलोत ने ये पैसा फेज-1 के डी पार्ट यानी मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहे तक मेट्रो ट्रैक के निर्माण के लिए मंजूर किया है. मानसरोवर से अजमेर रोड तक एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक का निर्माण किया जाएगा. जिसमें एक ही एलिवेटेड स्टेशन प्रस्तावित है.
अशोक गहलोत ने जयपुरवासियों के लिए मेट्रो सुविधा को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में जयपुर मेट्रो के फेज-1 डी (मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा) के निर्माण के लिए 204.81 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. दरअसल, गहलोत ने बजट वर्ष 2022-23 में जयपुर मेट्रो का विस्तार करते हुए बड़ी चौपड़ से दिल्ली-आगरा हाईवे पर ट्रांसपोर्ट नगर को (फेज-1-सी) और मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा (फेज-1-डी) को मेट्रो से जोड़ने की घोषणा की थी.