जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए आंधी-तूफान में जान गवाने वाले के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है. सीएम ने शनिवार को ट्वीट कर प्रदेश में गत दिनों आंधी-तूफान, बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार कीओर से नुकसान का आकलन कराया जा रहा है. पीड़ितों की नियमानुसार हरसंभव सहायता की जाएगी.
आर्थिक सहायता :सीएम गहलोत ने इस आपदा में जान गंवाने वाले दिवंगतों की आत्मा की शांति और परिवारजनों को आघात सहन करने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी. इसके साथ ही सभी जिला कलेक्टरों को तेज बारिश, आंधी-तूफान की वजह से हुए फसल खराबा, जनधन की हानि और पशुओं के हुए नुकसान का आकलन कराकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. गहलोत ने लिखा कि हर संकट की घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है. गत दिनों में जो प्राकृतिक आपदाएं हुई हैं और उससे जो नुकसान हुआ है उसका जल्द आकलन करा कर मुआवजा राशि दी जाएगी.