राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जब से लोकसभा चुनाव हारा, तब से गोविंद देवजी मंदिर आ रहा हूं, विधानसभा चुनाव में मिली जीत : महेश जोशी - अब विधानसभा का चुनाव जीता हूं

आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में रविवार को सरकारी बच्चों को गर्म कपड़े बांटने के कार्यक्रम में मुख्य सचेतक एवं हवामहल विधायक महेश जोशी और सीएम गहलोत पहुंचे. इस दौरान जोशी ने कहा कि जब मैं सांसद का चुनाव साढ़े पांच लाख वोटों से हारा था. तब से मैं गोविंद देव जी मंदिर रोज आ रहा हूं और अब मैंने विधानसभा चुनाव जीत लिया है.

MAHESH JOSHI ON GOVIND DEV JI TEMPLE, विधायक महेश जोशी
महेश जोशी बोले, जब से चुनाव हरा गोविंद देव जी मंदिर आ रहा हूं, बाद के चुनाव में मिली जीत

By

Published : Dec 1, 2019, 7:08 PM IST

जयपुर.विधानसभा में मुख्य सचेतक महेशजोशी ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए गोविंद देव जी मंदिर दर्शन के अपने अनुभव साझा किए. जोशी ने कहा कि जब मैं 2013 में सांसद का चुनाव साढ़े 5 पांच लाख वोटों से हार गया था, तब से मैं इस मंदिर में रोज आ रहा हूं. उससे पहले मैं कभी-कभी आता था. मंदिर आने का ही नतीजा है कि मैं पिछले विधानसभा चुनाव में हवामहल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत गया.

महेश जोशी बोले, जब से चुनाव हरा गोविंद देव जी मंदिर आ रहा हूं, बाद के चुनाव में मिली जीत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी महेश जोशी की हार का जिक्र अपने संबोधन में किया. उन्होंने कहा कि गोविंद देव जी के भक्तों का जो भाव यहां देखने को मिलता है वो और कहीं देखने को नहीं मिलता. बाहर से भी लोग यहां गोविंद देव जी के दर्शन करने को आते हैं.

भैरोंसिंहजी की तरह करते काम तो नहीं हारते चुनाव

जोशी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत आज हमारे बीच नहीं हैं. इस मंदिर में वे लगातार आते थे. महेश जोशी के साढ़े पांच लाख वोटों से सांसद का चुनाव हारने और उसके बाद लगातार गोविंद देव जी की पूजा अर्चना शुरू करने की बात पर लेकर गहलोत ने कहा कि यदि आप भैरोंसिंह शेखावत की तरह पहले ही अच्छे काम करते तो चुनाव हारते ही नहीं.

मेरी तरफ से भी आते रहें गोविन्द देव जी मंदिर: गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गोविंद जी के मंदिर में आने का बहुत भाव रहता है, लेकिन कार्य की व्यवस्था बहुत रहती है. उन्होंने महेश जोशी को कहा कि आप अपनी तरफ से और मेरी तरफ से मंदिर में आते रहे और इसका फल आपको, मुझे और प्रदेश की पूरी जनता को मिलेगा. मुख्यमंत्री ने वादा किया कि जब भी आप लोग मुझे बुलाएंगे मैं जरूर आऊंगा.

ये भी पढ़ें: छेड़छाड़ करने वाले युवक की छात्रा ने की चप्पलों से पिटाई

निकाय चुनाव में जीत, सीएम के कामों पर जनता की मुहर

अपने संबोधन में जोशी ने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत मुख्यमंत्री के कामों पर जनता की मुहर है. 11 महीनों में सरकार ने जो काम किया है, मुख्यमंत्री ने जो ईमानदारी दिखाई है और राहत देने वाले काम हैं उसी का नतीजा है कि निकाय चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है. जोशी ने पुलिस द्वारा नशे को लेकर की जा रही कार्रवाई की भी तारीफ की. ईडब्ल्यूएस के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जमीन की शर्त को समाप्त करने की भी जोशी ने तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details