जयपुर.विधानसभा में मुख्य सचेतक महेशजोशी ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए गोविंद देव जी मंदिर दर्शन के अपने अनुभव साझा किए. जोशी ने कहा कि जब मैं 2013 में सांसद का चुनाव साढ़े 5 पांच लाख वोटों से हार गया था, तब से मैं इस मंदिर में रोज आ रहा हूं. उससे पहले मैं कभी-कभी आता था. मंदिर आने का ही नतीजा है कि मैं पिछले विधानसभा चुनाव में हवामहल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत गया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी महेश जोशी की हार का जिक्र अपने संबोधन में किया. उन्होंने कहा कि गोविंद देव जी के भक्तों का जो भाव यहां देखने को मिलता है वो और कहीं देखने को नहीं मिलता. बाहर से भी लोग यहां गोविंद देव जी के दर्शन करने को आते हैं.
भैरोंसिंहजी की तरह करते काम तो नहीं हारते चुनाव
जोशी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत आज हमारे बीच नहीं हैं. इस मंदिर में वे लगातार आते थे. महेश जोशी के साढ़े पांच लाख वोटों से सांसद का चुनाव हारने और उसके बाद लगातार गोविंद देव जी की पूजा अर्चना शुरू करने की बात पर लेकर गहलोत ने कहा कि यदि आप भैरोंसिंह शेखावत की तरह पहले ही अच्छे काम करते तो चुनाव हारते ही नहीं.
मेरी तरफ से भी आते रहें गोविन्द देव जी मंदिर: गहलोत