चाकसू (जयपुर).हाईवे-12 बायपास पर स्थित राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में सोमवार को क्लस्टर लेवल जिला स्तरीय आशुभाषण प्रतियोगिता हुई. जिसमें लालसोट, महुआ, टोडारायसिंह, सिकराय, दूदू, निवाई, डिडवाना, उनियारा सहित दस मॉडल विद्यालयों के करीब चालीस प्रतिभागियों ने भाग लिया.
इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष एवं नपा.पार्षद कविता गुर्जर ने मुख्य अतिथि बतौर शिरकत की. मुख्य अतिथि कविता गुर्जर ने कहा कि प्रतियोगिता के इस युग में हर भाषा पर पकड़ होना अनिवार्य है. उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ा परिश्रम कर आगे बढ़कर समाज और देश का नाम रोशन करने सहित बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कहते हुए कहा कि आशुभाषण जैसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में बोलने की कला का विकास होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है. इसमें बालिकाओं को भी बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए.