राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर सहित कई जिलों में जमकर हुई बारिश, 6 जिलों में भारी बारिश के संकेत - weather warning for jaipur

प्रदेश में लगातार हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. ऐसे में रविवार के दिन भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है जो कि बुधवार तक रहेगी.

weather warning for jaipur, जयपुर मौसम न्यूज

By

Published : Sep 2, 2019, 8:51 AM IST

जयपुर.राजस्थान में रविवार के दिन जयपुर व आसपास के जिलों में दोपहर बाद हल्की बरसात हुई. जयपुर में करीब 15 मिनट हल्की से मध्यम बरसात हुई. इसके करीब 1 घंटे बाद फिर बरसात का दौर शुरू हुआ. सवाई माधोपुर में सुबह 45 मिनट अच्छी बरसात हुई. जिसके बाद दोपहर में भी बादल बरसे. वहां पर बरसात को देखते हुए शुरू हुए गणेश मेले में श्रद्धालुओं के लिए एहतियातन चेतावनी भी जारी की गई है.

राजधानी समेत आसपास के जिलों में जमकर बरसे मेघ

दौसा और सीकर जिले की बात करें तो वहां पर भी रविवार के दिन हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा ,चित्तौड़गढ़ ,डूंगरपुर ,और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बांसवाड़ा, डूंगरपुर में 4 दिन यानी बुधवार तक बारिश को लेकर तो पश्चिमी राजस्थान में गुरुवार तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है.

पढ़ें- सैनी समाज का सम्मान समारोह आयोजित, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

वही बात करें बारा जिले की तो वहां पर मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से बुधवार तक भारी बारिश का अलर्ट है. झालावाड़ में 3 दिन यानी बुधवार तक तथा कोटा में बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की हुई है. हालांकि राजधानी जयपुर में रविवार के दिन हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद शाम होते-होते उमस और गर्मी भी बढ़ गई, जिससे आमजन को काफी परेशानी भी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details