राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'PM मोदी बर्थडे वीक' के तहत बांटे कपड़े के थैले, पॉलीथिन मुक्त भारत का सपना साकार करने में जुटे कार्यकर्ता - कपड़े के थैले किए गए वितरित

जयपुर के चाकसू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी 14 सितंबर से सेवा सप्ताह का आयोजन कर रही है. इसके तहत शहर के साथ गांव में भी भाजपा कार्यकर्ता सेवा शिविर लगा रहे हैं.

जयपुर की खबर चाकसू की खबर पीएम मोदी का जन्मदिन पॉलीथिन मुक्त भारत jaipur news rajasthan news chakashu news pm modi birthday polithen mukt bharat
पॉलीथिन मुक्त भारत का सपना साकार करने जुटे कार्यकर्ता

By

Published : Sep 15, 2020, 2:52 PM IST

चाकसू (जयपुर).भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह के तहत पहले दिन वार्ड-21 और कोलियों के मोहल्ले में लोगों को कपड़े से निर्मित थैले का वितरण किया गया, ताकि पॉलीथिन मुक्त भारत का सपना साकार हो सके.

इस अवसर पर भाजपा से विधायक प्रत्याशी रहे रामोतार बैरवा, पूर्व प्रधान जगदीश खींची, पूर्व पार्षद जिला मेहराज खान, नगर मण्डल अध्यक्ष रामधन सैनी, वरिष्ट महामंत्री विनोद राजोरिया, रामबाबू गोड़ीवाल, राघव शर्मा, आईटी सेल प्रभारी रवि प्रकाश शर्मा और सुमन कुमावत ने सेवा सप्ताह कार्य के दौरान 31 महिलाओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई. आईटी सेल प्रभारी रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस बार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चाकसू में कोई भव्य आयोजन तो नहीं होगा. लेकिन इसी को लेकर भाजपा 14 सितंबर से सेवा सप्ताह का आयोजन कर रही है.

पढ़ें:बाड़मेर: PM मोदी के जन्मदिन के मौके पर स्वच्छता अभियान का आगाज

आयोजन के तहत सरकारी अस्पतालों तथा ग्रामीण बस्तियों में फल वितरण कार्यक्रम के साथ ही स्वच्छता पर जोर देना और पॉलीथिन मुक्त भारत का सपना साकार करने में कार्यकर्ता एकजुटता से लगे हुए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है. भाजपा ने तय किया है कि 14-20 सितंबर तक 'सेवा सप्ताह' चलाया जाए. क्योंकि उनके जीवन में सेवा कार्य प्रमुख लक्ष्य रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details