जयपुर.राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार देर रात अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के (Clash in Inter College Boxing Competition) दौरान खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स के बीच विवाद हो गया. कुछ ही देर में स्टेडियम में लात-घूंसे चलने लगे. आयोजकों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया.
अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चले लात घूंसे, देखें वीडियो - Rajasthan Hindi News
जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दौरान (Clash in Inter College Boxing Competition) खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स के बीच पॉइंट्स को लेकर विवाद हो गया. इसको लेकर स्टेडियम में ही जमकर लात-घूंसे चले.
जानकारी के अनुसार जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. बुधवार को प्रतियोगिता के दौरान विवादित फैसलों और पॉइंट्स को लेकर ऑफिशियल्स और खिलाड़ियों के बीच तनातनी हो गई. इसके बाद दोनों तरफ से झगड़ा शुरू हुआ और मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. ऑफिशियल्स और खिलाड़ियों के बीच जमकर लात घूंसे चले. हालांकि इसके बाद आयोजकों को बीच-बचाव में आए और मामले को शांत करवाया.
पढ़ें. कबड्डी मैच के दौरान भिड़े खिलाड़ी, जमकर चले लात-घूंसे, देखें VIDEO