जयपुर.प्रदेश के स्कूलों में होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा और राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कराई जा रही वरिष्ठ अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा की तारीखों में टकराव की स्थिति बन रही (Clash in half yearly and senior teachers exam date) है. इसे लेकर राजस्थान प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी सवाल उठाए हैं. चूंकि 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने अर्धवार्षिक परीक्षा 5 जनवरी के बाद कराने की मांग की है.
वरिष्ठ अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है. दरअसल, आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 से 24 दिसंबर तक किया जाना है. वहीं शिक्षा विभाग की ओर से 8 से 20 दिसंबर तक स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा होनी है. जिसका कार्यक्रम पहले ही घोषित किया जा चुका है. राजस्थान लोक सेवा आयोग की सीधी भर्ती परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र स्कूलों में बनाया जाता है और इनमें वीक्षक से लेकर केंद्र अधीक्षक तक शिक्षकों को ही बनाया जाता है.
पढ़ें:राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग में अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम किया घोषित