राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय पार्षद में हुई जमकर तू-तू मैं-मैं, महिला पार्षद ने लगाया अभद्रता का आरोप, मामला दर्ज

जयपुर हेरिटेज नगर निगम के वार्ड 47 में शुक्रवार को आयोजित महंगाई राहत शिविर में स्थानीय भाजपा पार्षद और एक कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. इस पर महिला पार्षद ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ थाने में मामला (woman councilor alleges indecency) दर्ज कराया.

woman councilor alleges indecency
woman councilor alleges indecency

By

Published : Jun 10, 2023, 10:46 AM IST

शिविर में जमकर हुई तू-तू मैं-मैं

जयपुर.जयपुर हेरिटेज नगर निगम के वार्ड 47 में महंगाई राहत शिविर में स्थानीय भाजपा पार्षद और कांग्रेस के कार्यकर्ता के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई. पार्षद रेखा राठौड़ ने कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल सेठी पर डीसी की कुर्सी पर बैठकर जनता की फाइलों पर भ्रष्टाचार और घूसखोरी करने का आरोप लगाया. साथ ही स्थानीय पार्षद ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए सोडाला थाने में मामला दर्ज कराया है.

राजधानी के हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में सिविल लाइन विधानसभा के वार्ड 47 में लगे महंगाई राहत शिविर में जमकर हंगामा हुआ. यहां अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच कांग्रेसी कार्यकर्ता डीसी की कुर्सी पर बैठा नजर आया. जिस पर स्थानीय पार्षद रेखा राठौड़ ने एतराज जताया. साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार और घूसखोरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और उनके कार्यकर्ता क्या चाहते हैं. बताया गया कि राहुल सेठी नाम का एक शख्स निगम के कर्मचारी और अधिकारियों के बीच डीसी की कुर्सी पर बैठा नजर आया. साथ ही वो हर फाइल पर विचार विमर्श करता दिखा. ऐसे में भाजपा पार्षद ने उसके अधिकार को लेकर सवाल किया. इस बीच वहां जमकर तू-तू मैं-मैं हुई.

इसे भी पढ़ें - जयपुर हेरिटेज नगर निगम ने बीवीजी कंपनी का करार किया रद्द

आपको बता दें कि हेरिटेज नगर निगम में अब तक 10429 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें से 6961 पट्टे जारी किए गए हैं. जबकि 2775 आवेदन खारिज कर दिए गए हैं. यहां सर्वाधिक 2349 पट्टे आमेर-हवामहल जोन में बांटे गए हैं. जबकि आदर्श नगर में 1058, सिविल लाइंस में 1834 और किशनपोल में 1720 पट्टे वितरित किए गए हैं.

उधर, ग्रेटर नगर निगम की अगर बात करें तो वहां अब तक 8252 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें से 3065 पट्टे वितरित किए गए. जबकि 4331 पदों को निरस्त कर दिया गया. ग्रेटर निगम में सर्वाधिक 1178 पट्टे मुख्यालय से वितरित किए गए हैं. जबकि जोन में 520 पट्टे सांगानेर में वितरित किए गए हैं. ग्रेटर नगर निगम में शुक्रवार को आयुक्त महेंद्र सोनी ने लंबित चल रहे करीब 856 आवेदनों को जल्द निपटाने के आदेश भी दिए.

इसके अलावा उन्होंने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई, 23 जून से शुरू हो रहे राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल की तैयारियों की कार्य योजना, महंगाई राहत शिविर, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना समेत राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही दूसरी फ्लैगशिप योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन को लेकर दिशा-निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details