जयपुर.सिविल लाइंस विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में गोपाल शर्मा ने अपनी जीत को जनता की शक्ति की जीत बताते हुए कहा कि जिस जनता में शक्ति भरी है राजतिलक करने की, उस जनता में शक्ति भरी है मुकुट उतार लेने की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत माता की आराधना जिस ढंग से हो रही है, ये जीत उसकी है. जहां तक जयपुर में प्रधानमंत्री के रोड शो का सवाल है तो प्रधानमंत्री का न सिर्फ रोड शो, बल्कि उनकी ओर से उठाए गए सभी कदम बीजेपी के पक्ष में रहे. क्योंकि वो जो भी कर रहे हैं भारत माता के लिए कर रहे हैं.
हालांकि, सिविल लाइंस विधानसभा सीट पर उतरे कांग्रेस और बीजेपी के दोनों ही प्रत्याशी भैरोंसिंह शेखावत और राम के नाम पर वोट मांग रहे थे. इस पर गोपाल शर्मा ने कहा कि अब उनकी क्या आलोचना करें, चुनाव निपट गया. प्रताप सिंह भैरोंसिंह शेखावत के भतीजे लगते हैं, इसलिए उनके खिलाफ ज्यादा बोलना उचित नहीं लगता. इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि जनता मां है और उनके लिए वे बेटे की तरह काम करेंगे.