राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुबई से मेडिकल बेल्ट में बांधकर लाया था 1.2 किलो सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर CISF के हत्थे चढ़ा - crime news

जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की ओर से एक यात्री को सोने की तस्करी के में गिरफ्तार किया गया है. यात्री मेडिकल बेल्ट कमर पर बांधकर उसमें सोना छिपाकर लेकर जा रहा था.

जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री से पकड़ा 1187 ग्राम सोना

By

Published : Apr 29, 2019, 5:16 PM IST

जयपुर. एयरपोर्ट पर सोना पकड़ना एक आमबात सी हो गया है. पिछले कई दिनों में कस्टम विभाग ओर एयरपोर्ट पुलिस की ओर से सोने की तस्करी करते हुए कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में सोमवार को भी एयरपोर्ट पर एक यात्री को सोने ले जाते हुए पकड़ा गया है.

शक हुआ तो CISF ने की पूछताछ

यात्री के पास कुल 1187 ग्राम सोना प्राप्त हुआ है. यात्री अपने आप को अमृतसर का निवासी विक्रमजीत सिंह बता रहा है. बता दें कि यात्री मेडिकल बेल्ट कमर पर बांध कर सोना उसमें छुपा कर दुबई से जयपुर आया था लेकिन ऐसे में सीआईएसफ के जवानों द्वारा यात्री के संदिग्ध दिखने पर यात्री से पूछताछ की गई तो वह सवालों के संतुष्ट जवाब नहीं दे सका. इस पर सीआईएसएफ कि ओर से यात्री की तलाशी ली. ऐसे में उसकी कमर पर लगी बेल्ट में सोना निकला.

जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री से पकड़ा 1187 ग्राम सोना

सोना कुल 1187 ग्राम यानी 1 किलो से ज्यादा बताया जा रहा है. अभी सीआईएसफ के जवानों द्वारा यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और यात्री से पूछताछ जारी है. यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई से जयपुर आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details