जयपुर. राजस्थान के सियासी इतिहास के पन्नों को टटोलने पर 1967 का विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में सामने आता है. इस चुनाव में कुछ ऐसी घटनाएं घटीं जो इसे खास बनाती हैं. यह ऐसा चुनाव था जब पहली बार प्रदेश में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. यही वो दौर था, जब जयपुर के जौहरी बाजार में गोली कांड हुआ, तब राष्ट्रपति शासन भी लगा. यही नहीं, पहली मर्तबा दल-बदल के जरिए सरकार भी बनी. पहली ही बार दक्षिणपंथी और वामपंथी एक साथ खड़े दिखाई दिए.
राइट और लेफ्ट विंग आए साथ : राजस्थान में 1967 में 200 नहीं, बल्कि 184 विधानसभा सीटें हुआ करती थीं. जाहिर तौर पर बहुमत का आंकड़ा भी कम ही था. कुछ ऐसे समीकरण बैठे कि प्रदेश की राजनीति देश में सुर्खियों में आ गई. इतिहासकार देवेंद्र कुमार भगत ने बताते हैं कि 1962 में चक्रवर्ती राजगोपालाचारी की स्वतंत्र पार्टी राजनीति में आई. इसी पार्टी से जयपुर की महारानी गायत्री देवी जीत कर विधानसभा पहुंचीं थीं. इसी पार्टी के साथ विपक्ष इकट्ठा हो रहा था, जिसका प्रभाव 1967 के चुनाव में भी देखने को मिला. ये वही चुनाव था जो राष्ट्रपति शासन के लिए भी जाना जाता है. उस चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. विधानसभा में 184 सीटें थीं. प्रदेश में चुनाव हुए और कांग्रेस की 89 सीटें मिली. इनमें भी दामोदर लाल व्यास टोंक और मालपुरा दो सीटों से निर्वाचित हुए थे.
ऐसे में एक स्थान व्यवहारिक रूप से कम हो गया और कांग्रेस के विधायक 88 रह गए, जबकि विपक्ष के विधायक मिलकर 95 सदस्य हो गए थे. ऐसा पहली बार हुआ था जब दक्षिणपंथी और वामपंथी दल एक साथ आए. हालांकि, तत्कालीन राज्यपाल डॉ. संपूर्णानंद ने चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. इस पर एक बहस छिड़ गई और जमकर विरोध भी हुआ.
गोलीकांड में 9 की मौत : 7 मार्च 1967 को लोग सड़क पर निकल कर बड़ी चौपड़ पर इकट्ठा हो गए. इस दौरान पुलिस की ओर से किए गए गोली कांड में 9 लोग मारे गए और लगभग 50 लोग घायल हुए. पहली बार राजस्थान के लोकतंत्र में हिंसा देखने को मिली. इस मामले को लेकर बने जस्टिस बेरी आयोग ने स्पष्ट तौर पर माना कि पुलिस की ओर से बड़े स्तर पर फायरिंग की गई है. आगे हिंसा की आशंका पर राज्यपाल की सिफारिश पर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया. 13 मार्च 1967 को राष्ट्रपति शासन लगा. नई विधानसभा के सदस्य और सबसे बड़ी पार्टी के नेताओं को शपथ तक नहीं दिलाई गई.