राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में बैन के बाद भी ऑनलाइन बेची जा रही ई-सिगरेट - Rajasthan

प्रदेश की गहलोत सरकार ने धूम्रपान निषेध दिवस के मौके पर बड़ा फैसला लेते हुए ई-सिगरेट पर प्रदेशभर में पाबंदी लगा दी है. बावजूद, इसके ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर ई-सिगरेट की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. जिसकी तरफ सरकार का ध्यान फिलहाल नहीं जा रहा है.

राजस्थान में ऑनलाइन के जरिए बेची जा रही सिगरेट

By

Published : Jun 1, 2019, 9:39 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने धूम्रपान निषेध दिवस पर राजस्थान में ई-सिगरेट पर पाबंदी लगा दी है, बावजूद ई-सिगरेट की प्रदेश में खरीद फरोख्त बदस्तूर जारी है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के जरिए ई-सिगरेट की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. लेकिन, सरकार उस पर लागाम लगाने में नाकाम नजर आ रही है.

राजस्थान में ऑनलाइन के जरिए बेची जा रही सिगरेट

दरअसल, प्रदेश की गहलोत सरकार ने धूम्रपान निषेध दिवस के मौके पर बड़ा फैसला लेते हुए ई-सिगरेट पर प्रदेशभर में पाबंदी लगा दी थी. बावजूद इसकेऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर ई-सिगरेट की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. जिसकी तरफ सरकार का ध्यान फिलहाल नहीं जा रहा है. वेबसाइट के जरिए प्रदेशभर में ई-सिगरटे की खरीद फरोख्त बदस्तूर जारी है.

बता दें, सरकार का कहना था कि युवा नशे की गिरफ्त में ना आए, इसलिए इसे पाबंद किया गया है. लेकिन, ऑनलाइन बिक्री पर किस तरह सरकार पाबंदी लगाएगी, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है. हालांकि, ई-सिगरेट पर पाबंदी के बाद राजधानी जयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और औषधि नियंत्रण विभाग की टीम की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है और बड़ी मात्रा में ई-सिगरेट और हुक्का जब्त किए गए हैं. विधानसभा चुनाव से पूर्व में कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में भी यह वादा किया था, कि युवाओं को नशे की लत से रोका जाएगा, जिसके बाद यह कदम सरकार ने उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details