जयपुर. सीआईडी सीबी की टीम ने अफीम तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को धर दबोचा और बड़ी मात्रा में नशे की खेप बरामद की है. टीम से बचने के लिए तस्करों ने करीब 8 किलो अफीम छत पर रखी पानी की टंकी में घोल दिया, लेकिन सीआईडी सीबी की टीम ने अफीम घुला हुआ 260 लीटर पानी जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इन बदमाशों के कब्जे से बाइक, कार और मोबाइल भी जब्त किए हैं.
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने चित्तौड़गढ़ में तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. चित्तौड़गढ़ के बेगूं थाना इलाके के रामनगरिया गांव में दबिश देकर 2 किलो शुद्ध अफीम, 8 किलो अफीम का 260 लीटर अफीम का घोल, 24 किलोग्राम पिसा हुआ अफीम डोडा, एक स्कॉर्पियों गाड़ी, तीन मोटर साइकिल और 2 मोबाइल फोन जब्त किए हैं.
पढे़ं :Lady Drug Peddlers : मुनाफे की लालच में ड्रग पैडलर बन रहीं महिलाएं, इस उम्र की सर्वाधिक हैं नशे के कारोबार में
टीम को देखकर बदमाश ने किया यह काम : एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल विजय सिंह और गोपाल धाभाई को सूचना मिली कि रामपुरिया गांव में राधेश्याम धाकड़ के घर में अवैध मादक पदार्थ होने की संभावना हैं और वह इस खेप को जल्द ही खुर्द बुर्द कर सकता है. इस पर क्राइम ब्रांच और बेगूं थाने की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राधेश्याम धाकड़ के घर दबिश दी. पुलिस को आता देख राधेश्याम भागकर छत पर चला गया और चार थैलियों में भरी 8 किलो अफीम छत पर रखी पानी की टंकी में घोल दिया. इस बीच उसके साथी श्यामलाल गुर्जर को पुलिस ने मकान में पकड़ लिया. तलाशी में इनके पास 2 किलो शुद्ध अफीम, 24 किलो पिसा हुआ अफीम डोडा भी मिला.
13 जरिकेन में जब्त किया 260 लीटर घोल : तस्कर राधेश्याम ने 8 किलो अफीम पानी की टंकी में घोल दी. पुलिस ने 13 जरिकेन मंगवाकर 260 लीटर अफीम के घोल को उनमें भरकर जब्त किया. मौके पर ही राधेश्याम और श्यामलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरोह के बारे में की जा रही पूछताछ :सीआईडी सीबी ने दोनों तस्करों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी, तीन मोटर साइकिल और दो मोबाइल जब्त किए हैं. पुलिस इनके संगठित गिरोह के बारे में अनुसंधान कर रही है. टीम में हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, रामनिवास, कमल सिंह, कांस्टेबल गोपाल लाल, विजय सिंह, देवेंद्र सिंह और विश्राम चालक की विशेष भूमिका रही.