जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को जयपुर के करधनी थाना इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से 269 किलो 720 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है. जिसकी बाजार में कीमत करीब 27.50 लाख रुपए है. टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से तस्करी के काम में ली जा रही पिकअप व एस्कॉर्ट कर रही कार से तीन तस्करों को पकड़ा है, जिन्हें करधनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पिकअप और कार को भी जब्त कर लिया है.
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच के एएसआई बनवारी लाल को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के बारे में जानकारी मिली थी. इस पर आईजी (क्राइम) प्रफुल्ल कुमार के सुपरविजन, एएसपी आशा राम चौधरी व राजेश मलिक के नेतृत्व में टीम गठित की गई. गठित टीम ने सूचना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि रविवार को करधनी थाना पुलिस के सहयोग से क्राइम ब्रांच की टीम ने भीलवाड़ा की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार को रोका. उसके पीछे आ रही एक पिकअप को टीम ने रोककर तलाशी ली तो उसमें 269 किलो 720 डोडा चूरा मिला. इस पर टीम ने दोनों गाड़ियों में सवार अलवर निवासी अनीश खान (20 वर्ष), खैरथल निवासी विजेंद्र सिंह और सरदार काला सिंह को गिरफ्तार किया है.