जयपुर.पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर चूरू पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनामी अपराधी पुलिस पर फायरिंग के एक मामले में चार साल से फरार था. उस पर राजस्थान के साथ ही महाराष्ट्र में भी मादक पदार्थों की तस्करी के मामले दर्ज हैं. इन बदमाशों को चूरू जिले की सरदारशहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन के अनुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच पाली से सीआईडी क्राइम ब्रांच में अटैच हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को मुखबिर से अंतरराज्यीय तस्कर रूपाराम के बारे में सूचना मिली थी. इस सूचना को एएसपी नरोत्तम वर्मा और सीआई सुभाष सिंह ने पुख्ता कर चूरू जिले की सरदारशहर थाना पुलिस को जानकारी दी. इसमें बताया कि पाली जिले का 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश एक कार में अपने साथियों के साथ रतनगढ़ से सरदारशहर की ओर निकला है. इस पर सरदारशहर थाना पुलिस ने बीती रात तारानगर सर्किल पर नाकाबंदी की.
इसे भी पढ़ें -धौलपुर पुलिस ने 5000 के इनामी बदमाश सरनाम लोधा को दबोचा...देसी तमंचा बरामद
इस दौरान एक संदिग्ध गाड़ी को रुकने का इशारा करने पर चालक नाकाबंदी तोड़कर हनुमानगढ़ की तरफ गाड़ी भगा ले गया. पुलिस टीम ने करीब एक किलोमीटर तक पीछा कर संदिग्ध गाड़ी को रुकवाया और इसमें सवार 25 हजार के इनामी बदमाश रूपाराम पटेल, राजूराम पटेल, रमेश पटेल और पुरखाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया. रूपाराम पर पाली एसपी ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. उसकी गिरफ्तारी के बारे में सरदारशहर पुलिस ने पाली पुलिस को जानकारी दी है.
रूपाराम पर राजस्थान और महाराष्ट्र में मुकदमेंः एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि इनामी बदमाश रुपाराम पटेल के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों के साथ ही महाराष्ट्र मे भी मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे जिले में मादक पदार्थ की तस्करी, लूट, चोरी, वाहन चोरी और आर्म्स एक्ट की धाराओं में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. पाली जिले की सदर थाना पुलिस ने साल 2019 में तस्करी के एक मामले में उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायरिंग कर भाग गया था.