जयपुर.राज्य में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित सीएचओ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर सामने आ रही है. दरअसल, दावा किया जा रहा है कि सीएचओ भर्ती परीक्षा का पेपर परीक्षार्थियों के पास 3 घंटे पहले ही पहुंच गया था. अब इस मामले में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
बीजेपी सांसद ने किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक एक परंपरा बन गई है, जिसके चलते एक पेपर के बाद दूसरा पेपर लीक हो रहा है. मीणा ने कहा कि इससे भी ज्यादा अफसोस की बात यह है कि अब तो राजस्थान में संविदा पर होने वाली भर्तियों के पेपर भी लीक होना शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार सत्य, कानून और ऐसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात तो कर रही है, लेकिन यह बात समझ से परे है कि तमाम कोशिशों के बावजूद किस की छत्रछाया में पेपर लीक हो रहे हैं.