चित्तौड़गढ़.जिले में कपासन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 72100 रुपए के जाली नोट जब्त किए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीणा व वृताधिकारी कपासन बुद्धराज के सुपरविजन में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत पुलिस की टीम थाना सर्कल में गश्त कर रही थी. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गांव चोखाखेड़ा से दो व्यक्ति नकली नोट लेकर किसी पार्टी को देने के लिए कार से चटावटी भीमगढ़ की तरफ जाने वाले हैं.
पढ़ेंः Barmer Police Action : गुजरात से आने वाली बसों की तलाशी, 27 लाख की नकदी जब्त
सूचना पर पुलिस ने भटटो का बामणिया चौराहा पर नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान चोखा खेडा गांव की तरफ से एक कार आती नजर आई. कार चालक पुलिस को देखकर गाड़ी को वापस घुमाने लगा. इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 72100 रुपए के जाली नोट बरामद किए. एसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान थाना कपासन निवासी 30 वर्षीय विनोद पुत्र भैरुलाल जाट से 31100 व रतनलाल पुत्र शंकरलाल के पास से 41000 रुपए के जाली नोट मिले हैं. सभी नोट 500 व 100 रुपए के हैं. पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी जाली नोट कहां से लेकर आए और कहां सप्लाई देने वाले थे.