जयपुर. मूकबधिर बच्चे एक बार फिर आंदोलन की राह पर उतर चुके है. गांधीनगर स्थित पोद्दार मूकबधिर कॉलेज के विद्यार्थियों ने कक्षाएं नियमित नहीं लगने, शिक्षकों की कमी होने, कौशल विकास कक्षाओं में शामिल करने, पुराने शिक्षकों को लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया.
इसपर कॉलेज प्राचार्य डॉ. पुष्पा पारिक का कहना है कि शिक्षकों की कमी को लेकर कॉलेज आयुक्तलय को पत्र भेज दिया गया है. वहीं,अगर बात की जाए नियमित कक्षाओं की तो यहां पर नियमित कक्षाएं लगाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति विज्ञान की फैकल्टी की कमी है.
ईटीवी भारत ने दुभाषिए कमलेश के जरिए इन बच्चों की पीड़ा को समझा. जिसमें बच्चों ने साइन लैंग्वेज में अपनी बात कही और दुभाषिए कमलेश ने उनकी लैंग्वेज का ट्रांसलेशन किया. कमलेश ने बताया कि विद्यार्थी शिक्षकों की कमी, पुराने शिक्षकों को लगाने और नियमित कक्षाएं चलने को लेकर विरोध जाता रहे हैं. बता दें कि बच्चों ने शिक्षा संकुल में जाकर दुभाषिए के जरिये अधिकारियों से बातचीत की जहां पर उनको आश्वासन दिया गया.