राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बस्सी में एक बार फिर स्कूल जाते दिखाई दिए बच्चे, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना - सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दिखे बच्चे

कोरोना महामारी के बाद और सरकार के निर्देशानुसार एक बार फिर से विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं शुरू हो गई है. जहां इस दौरान बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क के साथ नजर आ रहे है.

बस्सी में स्कूल जाते दिखाई दिए बच्चे, Children seen going to school in Bassi
बस्सी में स्कूल जाते दिखाई दिए बच्चे

By

Published : Feb 12, 2021, 5:01 PM IST

बस्सी (जयपुर).कस्बे में एक बार फिर विद्यार्थी स्कूल जाते दिखाई दिए. इस दौरान बच्चों ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करते हुए कोरोना के खिलाफ अपनी हिस्सेदारी निभाई.

बस्सी में स्कूल जाते दिखाई दिए बच्चे

बता दें कि सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय शुरू होने पर बांसखो कस्बा स्थित झर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को अध्यापकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के बारे में जागरूक किया. साथ ही सभी बच्चों को विद्यालय में प्रवेश से पूर्व बच्चों को मास्क, सैनिटाइजर और डिजिटल थर्मामीटर से जांच की गई.

सभी बच्चे अपने साथ पानी की बोतल भी लेकर आए और सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ पढ़ाई करते हुए नजर आए. विद्यालय की प्रिंसिपल रंजुल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के समय हमारे ओर से करीब 4 हजार मास्क वितरित किए गए है.

जुआ खेलते जुआरी गिरफ्तार

जयपुर के कानोता थाना पुलिस ने जुआ कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. जहां पुलिस ने नायला चौराहे के पास दबिश देकर रंगे हाथों 4 जुआरियों को जुआ रकम के साथ हिरासत में लिया है.

आईपीएस अभिजीत सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर कुछ लोग चौराहे के पास जुआ खेल रहे थे, जिन्हें दबिश देकर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान अजीत सिंह, सीताराम, बाबूलाल और कैलाश के रूप में हुई है, जो एक चाय की दुकान की आड़ में खुलेआम जुआ खेल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details