बस्सी (जयपुर).कस्बे में एक बार फिर विद्यार्थी स्कूल जाते दिखाई दिए. इस दौरान बच्चों ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करते हुए कोरोना के खिलाफ अपनी हिस्सेदारी निभाई.
बता दें कि सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय शुरू होने पर बांसखो कस्बा स्थित झर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को अध्यापकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के बारे में जागरूक किया. साथ ही सभी बच्चों को विद्यालय में प्रवेश से पूर्व बच्चों को मास्क, सैनिटाइजर और डिजिटल थर्मामीटर से जांच की गई.
सभी बच्चे अपने साथ पानी की बोतल भी लेकर आए और सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ पढ़ाई करते हुए नजर आए. विद्यालय की प्रिंसिपल रंजुल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के समय हमारे ओर से करीब 4 हजार मास्क वितरित किए गए है.