जयपुर. पंडित जवाहरलाल नेहरू की 130वीं जयंती और राष्ट्रीय बाल दिवस के मौके पर सभी सरकारी स्कूलों में सामुदायिक बालसभा का आयोजन हुआ. बाल सभा में बच्चे जहां चाचा नेहरू की वेशभूषा में नजर आए तो कई बच्चों ने नेहरू के जीवन से जुड़े कार्यों को नाटक के माध्यम से पेश किया. इस बीच बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया. वहीं गांधीनगर स्थित पोद्दार स्कूल और बालिका स्कूल में भी बाल सभा का आयोजन किया गया.
इस बालसभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीडिया प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने शिरकत की. वहीं शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि चाचा नेहरू की जयंती जोश के साथ मनाई जानी चाहिए. इस मौके पर बच्चों को अपने सपनों को पूरा करने का अवसर मिलना चाहिए. शर्मा ने कहा कि चाचा नेहरू ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया था. देश आज जिस अवस्था मे खड़ा है, उसकी नींव चाचा नेहरू ने डाली थी. इसलिए उन्हें याद करना, सम्मानित करना सच्ची श्रद्धांजलि देना है.