राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Children Day 2022 : ग्रेटर निगम में महापौर की कुर्सी पर फिर 'नया चेहरा'...जाने पूरा माजरा - ETV Bharat Rajasthan news

ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में सोमवार को बाल दिवस मनाया (Children Day 2022 with Special Children) गया. इस दौरान विशेष योग्य बच्चे और स्कूली छात्रों को निगम का विजिट कराया गया. उन्होंने महापौर की कुर्सी पर बैठ कर केक काटा. साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए डांस-गाने का भी आयोजन किया गया.

Children Day 2022 with Special Children
Children Day 2022 with Special Children

By

Published : Nov 14, 2022, 9:12 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 10:36 PM IST

जयपुर.ग्रेटर नगर निगम की महापौर की कुर्सी पर सोमवार को फिर एक नया चेहरा बैठा. दरअसल, निगम मुख्यालय में सोमवार (Children Day 2022 with Special Children) को बाल दिवस मनाया गया. इस दौरान विशेष योग्य बच्चे और स्कूली छात्रों को निगम का विजिट कराया गया. साथ ही महापौर की कुर्सी पर बैठा कर उनसे केक भी कटवाया गया. इससे पहले महापौर भी निगम मुख्यालय अपने बच्चे के साथ पहुंची और उसके साथ बैठकर फाइलों को भी देखा.

ग्रेटर महापौर डाॅ सौम्या गुर्जर ने सोमवार को महापौर कक्ष में विशेष योग्य और स्कूल के बच्चों के साथ केक काटकर बाल दिवस (Children Day 2022 in Jaipur Greater Nigam) मनाया. इस दौरान यह छात्र महापौर की कुर्सी पर बैठे और यहीं उन्होंने केक भी काटा. बाद में महापौर ने खुद उन्हें निगम मुख्यालय का विजिट कराया. इस दौरान छात्रों को कॉल सेंटर, अटल सेवा केंद्र और नागरिक सेवा केंद्र भी ले जाया गया और यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी दी.

ग्रेटर निगम में महापौर की कुर्सी पर फिर 'नया चेहरा'

पढ़ें. Children's Day 2022: घुमंतू जाति के बच्चों का संवर रहा बचपन, इनकी फर्राटेदार इंग्लिश सुन चौंक जाएंगे आप

महापौर ने बताया कि ये बच्चे हमारे कल का भविष्य है. इसलिए बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को निगम के कामकाज और गतिविधियों के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें हमारा मन हमेशा बच्चों की तरह रखना चाहिए. क्योंकि बच्चें निष्पाक होते हैं. वहीं महापौर ने बच्चों को बताया कि निगम किस प्रकार शहर की सफाई व्यवस्था करता है. उन्होंने बच्चों से अपील की कि वो अपने स्कूल और आस-पास की जगह को साफ-सुन्दर बनाए रखने में योगदान करें, साथ ही अपने बड़े-बुर्जुगों को जागरूक भी करें. इस दौरान उन्होंने बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार कर कपड़े के थैले आदि का इस्तेमाल करने का संकल्प भी दिलाया. इस अवसर पर महापौर ने बच्चों को गिफ्ट भी दिए.

डांस-गाने भी हुए :बाल दिवस मनाने निगम मुख्यालय पहुंचे विशेष योग्य बच्चों में से एक ने गाना गाते हुए डांस भी किया. इन बच्चों की देखभाल करने वाली मीना राजपूत ने बताया कि वो करीब 35 बच्चों को संभालती हैं. उनकी बेटी खुद स्पेशल चाइल्ड हैं. जब उन्हें पता लगा कि उनकी बेटी स्पेशल चाइल्ड हैं, तभी से उन्होंने दूसरे विशेष योग्य बच्चों को अपने पास रखना शुरू कर दिया. वहीं निगम समिति चेयरमैन राखी राठौड़ ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का स्पेशल दिन स्पेशल बच्चों के साथ ही मनाया जाना चाहिए. जरूरत यही है कि इन विशेष योग्य बच्चों को भी मेन स्ट्रीम में रखें.

Last Updated : Nov 14, 2022, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details