राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur Children Carnival : छुपी हुई प्रतिभा निखारने की कवायद, बच्चों ने दिखाया टैलेंट... - Jaipur Latest News

बच्चों को मोटिवेट करने के साथ ही उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से जयपुर में चिल्ड्रंस डे के अवसर पर रविवार को चिल्ड्रन कार्निवाल का आयोजन (Jaipur Children Carnival) किया गया. पिंक सिटी मॉम्स की ओर से आयोजित कार्निवाल का उद्घाटन राजस्थान सरकार के समाज कल्याण विभाग की चेयरपर्सन अर्चना शर्मा ने किया.

Jaipur  Children Carnival
जयपुर में चिल्ड्रन कार्निवाल का आयोजन

By

Published : Nov 13, 2022, 6:50 PM IST

जयपुर.पिंक सिटी मॉम्स की ओर से रविवार को जयपुर में चिल्ड्रन कार्निवाल का आयोजन (Children Carnival 2022) किया गया. इस मौके पर समाज कल्याण विभाग की सदस्य और फाउंडर आस्था जैन और मुख्यमंत्री की पुत्रवधू हिमांशी गहलोत भी मौजूद रहीं. हिमांशी गहलोत ने अपने एनजीओ के जरिए कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए हेयर डोनेशन कैंपन भी रखा. इसके आलावा कार्निवाल में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधिया और वर्कशॉप ऑर्गेनाइज की गई, जिसमें टैलेंट हंट, ड्राइंग कॉम्पिटिशन जैसे कार्यक्रम भी रखे गए.

समाज कल्याण विभाग की चेयरपर्सन अर्चना शर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को मनोरंजन का साधन मिलता है. पेरेंट्स अपने बच्चों को कार्यक्रम में लाकर अच्छा अवसर देते हैं. चिल्ड्रन कार्निवाल जैसे कार्यक्रम बच्चों के लिए बहुत जरूरी है. बच्चों को कुछ सीखने का भी मौका मिलता है. आज के इस वक्त में डिजिटलाइजेशन के चलते लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. उन्हें इस तरह के आयोजनों से बच्चों को बाहर की दुनिया समझने, बाहर की दुनिया देखने का और एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलता है.

जयपुर में चिल्ड्रन कार्निवाल का आयोजन

पिंक सिटी मॉम्स फाउंडर आस्था जैन अग्रवाल ने बताया कि रविवार को राजधानी जयपुर में चिल्ड्रन डे कार्निवाल में 1 वर्ष से लेकर 16 साल तक के बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियां और वर्कशॉप आयोजित की गई. चिल्ड्रंस डे कार्निवाल में (Children Day 2022 in India) टैलेंट हंट, ड्राइंग कॉम्पिटीशन समेत अन्य कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम में छोटे बच्चो ने खुद अपनी स्टॉल्स लगाई. बच्चे ने अपने हाथों से छोटी छोटी चीजें बनाकर बेची, साथ ही टैलेंट हंट में बच्चों ने अपना टैलेंट शो किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पुत्रवधू हिमांशी गहलोत के एनजीओ ने कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए हेयर डोनेशन कैंपेन भी रखा है.

पढ़ें :कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए स्पेशल कार्निवल, कार्टून कैरेक्टर ने गुदगुदाया...सीएम की पत्नी ने गाया राजस्थानी लोकगीत

आस्था जैन अग्रवाल ने बताया कि इस बार कार्यक्रम को बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में करीब 5000 बच्चे उम्मीद लगा कर बैठे हैं. छोटे-छोटे बच्चों ने खुद की स्टाल लगाकर अपने टैलेंट को शो किया है. यह एक मेजर अट्रैक्शन है. बच्चे पिछले 15 दिन से तैयारियां कर रहे थे. बच्चों ने खुद अपना सामान बनाया और स्टॉल्स पर लगाकर बेच रहे हैं. इसके साथ ही बच्चों ने गेम की स्टॉल्स भी लगाई है. 1 वर्ष से 16 साल तक के हर बच्चे के लिए कुछ ना कुछ एक्टिविटीज का आयोजन रखा है. नन्हे-मुन्ने बच्चों ने डांस और अन्य एक्टिविटीज में अपना टैलेंट शो किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details