राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः जोबनेर थाना पुलिस ने होटल से बाल श्रमिक कराया मुक्त

जयपुर जिले के जोबनेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक होटल से बाल श्रमिकों मुक्त करवाया. ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने कार्रवाई करते हुए बाल श्रम की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया था. जिसके बाद पुलिस ने रविवार को एक होटल में दबिश देकर बाल श्रमिक को मुक्त कराया.

जयपुर न्यूज, jaipur news, Child labor made free
बाल श्रमिक कराया गया मुक्त

By

Published : Jul 26, 2020, 9:17 PM IST

जोबनेर (जयपुर). जिले के जोबनेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक होटल से बाल श्रमिकों मुक्त करवाया. ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने कार्रवाई करते हुए बाल श्रम की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया था. जिसके बाद पुलिस ने रविवार को एक होटल में दबिश देकर बाल श्रमिक को मुक्त कराया.

पुलिस के अनुसार जब होटल में दबिश दी गई तो बाल श्रमिक चाय बनाता हुआ और कप धोते हुए मिला. बालक नाबालिग था, जिसकी उम्र 16 साल थी. उधर जैसी ही पुलिस ने होटल में छापा मारा तो होटल मालिक हक्का-बक्का रह गया.

पढ़ेंःअलवर में श्रमिक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, आरोपी फरार

पुलिस की पूछताछ में होटल मालिक ने बताया कि वह उस बालक को 2 हजार प्रति महीने देता है. पुलिस ने बालक को होटल से मुक्त कराकर होटल मालिक के खिलाफ बाल श्रम संरक्षक अधिनियम के तहत अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

नकबजनी के 3 आरोपी गिरफ्तार

झालावाड़ में पुलिस ने नकबजनी के मामले में 25 लाख रुपये का सामान बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. एसपी डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इनसे जुड़े अन्य लोगों और अन्य मामलों के खुलासे होने की भी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details