राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: पतंग के लिए भाग रहा बच्चा 150 फीट कुएं में गिरा, सकुशल बाहर निकाला

जाको राखे साइयां मार सके न कोय, यह कहावत ऐसे ही नहीं कही गई है. यह कहावत जयपुर के रेनवाल मांजी में साबित हुई. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि 150 फीट की ऊंचाई से कुएं में गिरा 15 साल का बच्चा सकुशल बाहर निकाला गया.

child fell into a 150 feet well , phagi jaipur news
पतंग के लिए भाग रहा बच्चा 150 फीट कुएं में गिरा

By

Published : Jan 14, 2021, 7:15 PM IST

फागी (जयपुर).जाको राखे साइयां मार सके न कोय, यह कहावत ऐसे ही नहीं कही गई है. यह कहावत जयपुर के रेनवाल मांजी में साबित हुई. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि 150 फीट की ऊंचाई से कुएं में गिरा 15 साल का बच्चा सकुशल बाहर निकाला गया. वह बचाओ बचाओ चीखता रहा और आखिर ईश्वर ने उसकी सुन ली. पास से गुजर रहे लोगों को आवाजें सुनाई पड़ीं.

दरअसल, जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे गणेश विहार कॉलोनी स्थित बिना मुंडेर का खुला कुआं बना हुआ है. मकर सक्रांति पर्व के चलते पतंग के लिए भाग रहा बच्चा जमीन के बराबर खुले मुंडेर वाले कुएं में जा गिरा. घटना की सूचना पर रेनवाल मांजी ग्राम पंचायत सरपंच संजय बुनकर, फागी की रेनवाल मांजी पुलिस चौकी प्रभारी बलवान सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की सहायता से बच्चे को कुएं से सकुशल बाहर निकाला. कुआं करीब 150 से 200 फीट गहराई का है. जिसमें पतंग के लिए भाग रहा 15 वर्षीय बच्चा महावीर राणा गिर गया.

पढ़ें:पतंग लूटते हुए रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा बालक, ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

हुकमचंद मौर्य ने बताया कि खुली जगह में बिना मुंडेर के कुआं स्थित है, जो हाईवे से पास ही खुली जगह में स्थित है. रेनवाल मांजी चौकी प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि कुएं के मालिक ने एक दिन का समय मांगा है और कहा कि मुंडेर पर जाल लगवा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details