राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Udaipur Girl Murder Case : बाल आयोग ने जांच के लिए कमेटी का किया गठन, पीड़ित परिवार से मिलने उदयपुर पहुंची टीम - बालिका की नृशंस हत्या कर शव के 10 टुकड़े

उदयपुर में बालिका की नृशंस हत्या कर शव के 10 टुकड़े करने (Girl Raped and chopped in 10 Pieces) के मामले में बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने कमेटी गठित कर तीन दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

Child Protection Commission took cognizance in Udaipur Girl Murder Case
बाल आयोग ने लिया संज्ञान

By

Published : Apr 5, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 9:03 PM IST

मामले में बाल आयोग ने लिया संज्ञान

जयपुर. उदयपुर में मासूम की हत्या कर उसकी लाश के साथ दुष्कर्म करने के बाद शव के टुकड़े करने के मामले में बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने जिले के पुलिस अधीक्षक से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. साथ ही आयोग ने इस मामले के लिए जांच कमेटी भी बनाई है जो अपनी रिपोर्ट आयोग को तीन दिन में देगी. बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने घटना की निंदा करते हुए अपराधी को सजा दिलाने की बात कही है. कमेटी के सदस्यों ने उदयपुर पहुंचकर पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और न्याय का आश्वासन दिया.

आयोग ने लिया संज्ञान :बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि उदयपुर के मावली थाना क्षेत्र के एक गांव में 8 साल की छात्रा का क्षत-विक्षत शव मिला था. प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पहले मासूम बच्ची की हत्या की और उसके बाद शव के साथ दुष्कर्म किया और शव के कई टुकड़े कर खंडहर में फेंक दिए. इस तरह की घटना का बाल आयोग कठोर शब्दों में निंदा करता है. यह एक गंभीर मामला है.

पढ़ें. Udaipur Gory Murder: हत्यारे ने पहले की मासूम बच्ची की हत्या, फिर लाश के साथ किया रेप और किए 10 टुकड़े

उन्होंने बताया कि आयोग ने मामले को लेकर उदयपुर पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर घटना की जानकारी ली है. पुलिस ने बताया कि मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. बेनीवाल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से दिल दहल जाता है. इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाला कोई सनकी मानसिकता का ही व्यक्ति रहा होगा. बाल आयोग ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच करने के लिए निर्देशित किया है और पूरी रिपोर्ट भेजने को कहा है.

पढ़ें. उदयपुर में सड़क पर उतरा भील समाज, हत्यारे को फांसी देने की मांग...वकील नहीं करेंगे पैरवी

जांच कमेटी बनाई :बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. आयोग ने संज्ञान लेने के साथ ही अपनी ओर से भी एक कमेटी का भी गठन किया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी. ये कमेटी पूरे मामले की तफ्तीश करेगा और आगामी तीन दिन में आयोग के समक्ष रिपोर्ट पेश की जाएगी. आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बच्चों से ऑनलाइन जुआ, गेम्स खेलने से बचने की अपील की है.

पीड़ित परिवार से की मुलाकात :कमेटी के सदस्यों ने मावली पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. कमेटी में राजस्थान राज्य बाल आयोग के सदस्य राजीव मेघवाल व बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मीना शर्मा ने घटना की पूर्ण जानकारी ली. पीड़ित परिवार ने अपनी मांगों को लेकर एक पत्र बाल आयोग के सदस्य मेघवाल को सौंपा है. पीड़ित परिवार को अपराधी को जल्द सजा दिलवाने का आश्वासन दिया है. इस दौरान मेघवाल ने मावली थानाधिकारी से इस प्रकरण में अब तक की गई कार्रवाई की पूरी जानकारी ली. इस प्रकरण में जल्द चालान पेश कर आरोपी को जल्द सजा दिलाने के निर्देश दिए. जांच कमेटी की ओर से घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया गया.

पढ़ें. Udaipur Rape case के बाद फिर उठे बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल, 3 साल में नाबालिगों से दुष्कर्म के 5793 मामले

ये हुई घटना :शनिवार को उदयपुर जिले के मावली थाना क्षेत्र में 8 साल की मासूम का क्षत-विक्षत शव मिला था. इस मामले में लगातार एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पहले मासूम की हत्या की उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद 10 टुकड़े कर एक खंडर में फेंक दिए.

Last Updated : Apr 5, 2023, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details