राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - चाइल्ड पॉर्नोग्राफी

जयपुर से चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला सामने आया है (Child Pornography reported in Jaipur). सोड़ाला थाना पुलिस को केंद्र सरकार की एजेंसी व एनसीआरबी के जरिए पत्र भेजा गया. इस खत में एक खास मोबाइल नम्बर से बच्चों के पोर्न वीडियो साझा करने की बात सामने आई.

Jaipur police on child pornography
चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला

By

Published : Nov 19, 2022, 2:12 PM IST

जयपुर. राजधानी के रामगंज थाना इलाके में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का एक मामला सामने आया है (Child Pornography reported in Jaipur). जिसे लेकर सोडाला थानाधिकारी सतपाल सिंह ने रामगंज थाने में शुक्रवार रात को मामला दर्ज करवाया है. चाइल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण की जांच रामगंज थानाधिकारी कर रहे हैं.

रामगंज थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि कुछ महीनों पहले सोड़ाला क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के नाम से ली गई सिम से चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से जुड़े हुए वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर किए गए थे (Child Porn Video In Jaipur). जिस पर राजधानी की सोड़ाला थाना पुलिस को केंद्र सरकार की एजेंसी और एनसीआरबी के जरिए पत्र भेजा गया. इसमें बताया गया कि एक मोबाइल नंबर से कई जगहों पर बच्चों के पोर्न वीडियो शेयर किए गए हैं.

पढ़ें-Social Media पर अपलोड की अश्लील क्लिप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रांरभिक सूचना के आधार पर पता चला कि यह नंबर राजधानी के सदर थाना क्षेत्र में एक्टिव है. वहां जाकर जानकारी जुटाई तो पता चला चला कि जिस महिला के नाम से सिम ली गई है वह अब सोड़ाला क्षेत्र में रह रही है. जिस पर राजधानी की सोड़ाला पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जिस महिला के नाम से सिम ली गई है वो अब रामगंज में रहने लगी है.

वहां जाकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि इस नंबर को उस महिला का भतीजा यूज कर रहा है. उसने ही इस तरह के वीडियो शेयर किए हैं. अब नंबर के आधार पर रामगंज पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं, आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल प्रकरण में आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details