जयपुर. राजधानी के रामगंज थाना इलाके में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का एक मामला सामने आया है (Child Pornography reported in Jaipur). जिसे लेकर सोडाला थानाधिकारी सतपाल सिंह ने रामगंज थाने में शुक्रवार रात को मामला दर्ज करवाया है. चाइल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण की जांच रामगंज थानाधिकारी कर रहे हैं.
रामगंज थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि कुछ महीनों पहले सोड़ाला क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के नाम से ली गई सिम से चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से जुड़े हुए वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर किए गए थे (Child Porn Video In Jaipur). जिस पर राजधानी की सोड़ाला थाना पुलिस को केंद्र सरकार की एजेंसी और एनसीआरबी के जरिए पत्र भेजा गया. इसमें बताया गया कि एक मोबाइल नंबर से कई जगहों पर बच्चों के पोर्न वीडियो शेयर किए गए हैं.