राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Child labourers rescued: बिहार से बच्चों को जयपुर लाकर बालश्रम में झोंकने का आरोपी गिरफ्तार, 7 बाल श्रमिक छुड़ाए - Child labourers rescued

जयपुर की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने इलाके 7 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. बच्चों से बालश्रम करवाने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Child labourers rescued in Jaipur, accused arrested
Child labourers rescued: बिहार से बच्चों को जयपुर लाकर बालश्रम में झोंकने का आरोपी गिरफ्तार, 7 बाल श्रमिक छुड़ाए

By

Published : Mar 17, 2023, 7:22 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने शुक्रवार को बालश्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने चूड़ी कारखाने से 7 बाल श्रमिकों को छुड़वाया है. इन मासूम बच्चों को बालश्रम में झोंकने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. छुड़वाए गए बाल श्रमिकों को बाल संरक्षण गृह में दाखिल करवाया गया है. गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है और बिहार से गरीब तबके के बच्चों को पढ़ाई और घुमाने के बहाने जयपुर लाता और उनसे चूड़ी कारखाने में काम करवाता था.

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि बालश्रम के लगातार बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए भट्टा बस्ती थाना इलाके में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आज चूड़ी कारखाने पर कार्रवाई कर 7 बाल श्रमिकों को दस्तयाब किया गया. इस मामले में उत्तर प्रदेश के पर्वतपुर सुलेमान गांव निवासी इनामुल्ला उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है. सोनू जयपुर की भट्टा बस्ती के संजय नगर में किराए के मकान में रहता है.

पढ़ें:Action on Child Labor in Jaipur: चूड़ी कारखाने से 12 बाल श्रमिकों को पुलिस ने करवाया मुक्त, बिहार के हैं ये बच्चे

चूड़ी कारखाने में 12-14 घंटे करवाया जाता काम: पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि आरोपी इनामुल्लाह बिहार से गरीब तबके के बच्चों को जयपुर लेकर आता है. उनके माता-पिता को वह बच्चों को पढ़ाई करवाने और घुमाने का झांसा देता है. ऐसे बच्चों को जयपुर लाकर चूड़ी कारखाने में लगवाता है और बदले में रुपए लेता है. उनका कहना है कि चूड़ी कारखाने में बच्चों से 12-14 घंटे लगातार काम करवाया जाता है. पुलिस जांच में कम उम्र के मासूम बच्चों पर अत्याचार करने और समय पर खाना तक नहीं देने की बात भी सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details