जयपुर. राजधानी जयपुर की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने शुक्रवार को बालश्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने चूड़ी कारखाने से 7 बाल श्रमिकों को छुड़वाया है. इन मासूम बच्चों को बालश्रम में झोंकने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. छुड़वाए गए बाल श्रमिकों को बाल संरक्षण गृह में दाखिल करवाया गया है. गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है और बिहार से गरीब तबके के बच्चों को पढ़ाई और घुमाने के बहाने जयपुर लाता और उनसे चूड़ी कारखाने में काम करवाता था.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि बालश्रम के लगातार बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए भट्टा बस्ती थाना इलाके में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आज चूड़ी कारखाने पर कार्रवाई कर 7 बाल श्रमिकों को दस्तयाब किया गया. इस मामले में उत्तर प्रदेश के पर्वतपुर सुलेमान गांव निवासी इनामुल्ला उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है. सोनू जयपुर की भट्टा बस्ती के संजय नगर में किराए के मकान में रहता है.