राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के चाकसू में आकाशीय बिजली गिरने से बच्चे की मौत - बिजली गिरने से मौत

जयपुर के चाकसू में आकाशीय बिजली गिरने से एक 12 साल के बच्चे के मौत हो गई. बच्चा मंदिर में दीया जलाने के लिए गया था. तभी बिजली की चपेट में आ गया.

lightning strike in chaksu,  lightning strike in jaipur
जयपुर के चाकसू में आकाशीय बिजली गिरने से बच्चे की मौत

By

Published : Jul 12, 2021, 1:20 AM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू के शिवदासपुरा थाना के बगरिया गांव में रविवार शाम को बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. बिजली गिरने की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए तो बच्चा बेसुध पड़ा हुआ था. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

पढे़ं: जयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 16 की मौत, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने के निर्देश दिए

परिजनों ने बताया कि 12 साल का गोलू मीणा बारिश के दौरान गांव के मंदिर में दीया जलाने गया था. तभी जोर की बिजली कड़की और बच्चे पर गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. परिजन आनन-फानन में बच्चे को अचलपुरा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया.

वहीं राजस्थान के अलग-अलग जगह आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. जयपुर के आमेर में ही बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में भी कई की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपये देने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details