जयपुर. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही सियासी बयानबाजी के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को (Chief Secretary Usha Sharma instructions) लेकर प्रशासन भी अलर्ट है. इस बीच भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है. मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सीमा से लगे हुए जिले आर्मी से समन्वय के साथ काम कर देश की सुरक्षा अलर्ट रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य की बड़ी सीमा अर्न्तराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी हुई है, ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर बॉर्डर से लगे जिले सैन्य अधिकारियों के साथ समन्वय से कार्य कर सुरक्षा चाक चौबन्द रखें.
मुख्य सचिव ने सोमवार को यहां शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन एवं आर्मी के मध्य समन्वय को लेकर आयोजित बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान के चार जिले ऐसे हैं जो पाकिस्तान सीमा से जुड़े हुए हैं. इन सीमाओं पर किस भी तरह की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहे. मुख्य सचिव ने कहा कि सीमा से लगे जिले बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर और बीकानेर जिला प्रशासन सैन्य अधिकारियों के साथ समय-समय पर बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था के उचित प्रबंध सुनिश्चित करें.