राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर मुख्यमंत्री का BJP पर तंज, लापरवाह अधिकारियों को भी खरी-खरी - Gehlot targeted the BJP

देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर सीएम गहलोत ने शुक्रवार को चिंता जाहिर की साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं पर इस दौरान निशाना भी साधा. साथ ही सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में गुड गवर्नेंस के लिए हर महीने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर्स से संवाद किया जाएगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, Chief Minister Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Dec 6, 2019, 8:41 PM IST

जयपुर. देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सीएम गहलोत ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक आंकड़ों को छिपाने का काम कर रही है. चुनाव से पहले एनएसएसओ के आंकड़ों को छिपाया गया.

लेकिन वे मीडिया के सामने आ गए. साथ ही उन्होंने गुड गवर्नेंस पर बोलते हुए राज्य के अधिकारियों पर सख्त होते हुए कहा कि जनता की समस्याओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. देश में प्याज की बढ़ती कीमतों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा के मंत्री प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं, जो ठीक नहीं है.

देश में बिगड़ती बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर मुख्यमंत्री का BJP पर तंज

सीएम गहलोत ने भाजपा पर राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सारी बातें सामने आ गई है. जिसका परिणाम अब महाराष्ट्र में भी देखने को मिला है. भाजपा के हाथ से एक के बाद एक राज्य निकलते जा रहे हैं, जल्द ही झारखंड भी भाजपा के हाथ से निकल जाएगा.

पढ़ें-ब्रह्मकुमारीज संस्थान आने वाले चौथे राष्ट्रपति होंगे कोविंद...

वहीं, मुख्यमंत्री प्रदेश में जनता की समस्याओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी सख्त दिखे. सीएम गहलोत ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स से सीधा संवाद कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता की समस्या के प्रति लापरवाही बरतने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गुड गवर्नेंस देने के लिए पाबंद है, जनता ने हमे बहुमत दिया है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अधिकारियों और कार्मिकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां अधिकारियों द्वारा छोटे-छोटे कामों के लिए बजट की कमी का हवाला दिया जा रहा है. लापरवाही बरतने वाले कई अधिकारी पर कार्रवाई की गई है.

प्रदेश में मुख्य सचिव सभी जिला कलेक्टर्स से संवाद करेंगे और सभी जिला कलेक्टर जिले के सभी विभागों के समन्वय कर मोनिटरिंग करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गुड गवर्नेंस के लिए हर महीने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details