जयपुर.राजस्थान में इस बार इंद्रदेव के मेहरबान होने के चलते कई जगह बाढ़ के हालात हो गए है. बीते 2 दिनों में राजस्थान के धौलपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ जिलों में अत्यधिक बारिश के चलते जलभराव की स्थिति हो गई है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने शनिवार को आपदा प्रबंधन विभाग की अहम बैठक ली. जहां बैठक में आपदा राहत मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल मुख्य सचिव डी बी गुप्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री गहलोत ने ली आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में राज्य आपदा प्रबंधन सहित अन्य राहत एजेंसियों की टीमें भेजी जाए और धौलपुर में आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की पूरी तैयारी रखी जाए.
पढ़ें: हिंदी दिवस विशेष: यहां हर बच्चे के मन में बसते हैं 'दिनकर', कंठस्थ हैं उनकी रचनाएं
मुख्यमंत्री ने धौलपुर जिले के प्रभारी सचिव को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, अधिकारियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री को जानकारी दी की प्रतापगढ़ और झालावाड़ जिलों में अब स्थिति सामान्य हो रही है तो मुख्यमंत्री ने इन दोनों जिलों सहित करौली और सवाई माधोपुर के प्रभारी सचिवों को भी प्रभावित जिलों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए.
वहीं अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में कुल जिलों में अप्रत्याशित रूप से अधिक बारिश होने और मध्य प्रदेश में गांधी सागर बांध से राजस्थान की ओर पानी छोड़े जाने से धौलपुर जिले में बाढ़ की स्थिति बनने की आशंका है. धौलपुर में एसडीआरएफ की टीमें भेजी गई है जो पानी में फंसे लोगों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराएगी.