जयपुर.महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सदस्यता एवं जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई. जहां जयपुर के सांगानेर में पीसीसी चीफ सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अविनाश पांडे ने इस अभियान की शुरुआत की.
इस दौरान आयोजित हुई जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है लेकिन कुछ लोगों के झूठे झांसे में आकर जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पार्टियां सत्ता में आती रहती हैं और जाती रहती हैं, लेकिन लोकतंत्र का जिंदा रहना जरूरी है.
पढ़ें : आम उपभोक्ताओं पर सख्त और बिल ना भरने वाले सरकारी महकमों पर मेहरबान डिस्कॉम, जानें क्या है कारण
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर भी उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि मोदी और ट्रंप की दोस्ती हो सकती है. लेकिन अगर देश का प्रधानमंत्री अमेरिका जाकर बोले कि अबकी बार ट्रंप सरकार तो यह दुर्भाग्य की बात है. वहीं गहलोत ने कहा कि ट्रंप का मोदी को राष्ट्रपिता कह कर संबोधित करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. क्योंकि जब यूनाइटेड नेशन भी महात्मा गांधी का जन्म दिवस मना रहा है तो क्या ट्रंप को यह मालूम नहीं था कि भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हैं.