राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सामाजिक सुरक्षा पेंशन : सीएम गहलोत ने बटन दबा कर किए 51 लाख से अधिक पेंशनरों के बैंक खातों में 1005 करोड़ रुपए ट्रांसफर - State level social security pension scheme users

सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम के तहत सीएम गहलोत ने बटन दबा कर 51 लाख से अधिक पेंशनरों के बैंक खातों में 1005 करोड़ 41 लाख रुपए ट्रांसफर किए.

सीेएम संवाद कार्यक्रम
सीेएम संवाद कार्यक्रम

By

Published : Jul 11, 2023, 1:27 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 8:20 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को प्रदेश के 51 लाख 21 हजार 969 पेंशनरों के बैंक खातों में 1005 करोड़ 41 लाख 28 हजार 750 रुपए ट्रांसफर किए . इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत और उनकी सामाजिक सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. गहलोत ने लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में कहा कि आमजन को न्यूनतम आय और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में कमी नहीं रखी जाएगी . इसी भावना को लेकर राजस्थान विधानसभा के आगामी सत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन और रोजगार गारंटी को लेकर एक्ट बनाएंगे . पेंशन आपका मान-सम्मान है, इसलिए राज्य सरकार सामाजिक और आर्थिक सम्बल प्रदान करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगाः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाभार्थी संवाद के दौरान उनसे उनकी जरूरतों के बारे में पूछा. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने सरकार की ओर से लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का भी फीडबैक लिया. गहलोत ने कहा कि न्यूनतम पेंशन अनिवार्य रूप से लागू कर दी गई है , इसे कानूनी रूप भी जल्द दिया जाएगा. बुजुर्गों को जो पेंशन मिल रही है, उसकी वजह से वे आत्मसम्मान से जीवन जी पा रहे हैं . किसी भी बुजुर्ग को किसी के भी सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा . बुजुर्ग अपने सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सकता है . गहलोत ने कहा कि सामाजिक पेंशन में हर साल 15 फीसदी वृद्धि करने का प्रावधान रखा गया है.

पढ़ेंः Rajasthan Politics : सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम और 125 दिन रोजगार बनेगा कानूनी अधिकार, गहलोत सरकार लाएगी बिल

स्मार्ट फोन इसी माह से होंगे वितरितः गहलोत ने कहा कि प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को इसी माह से स्मार्ट फोन 3 साल की इंटरनेट सुविधा के साथ वितरित किए जाएंगे . इससे वे जनकल्याणकारी योजनाओं से सीधे जुड़ सकेंगी , साथ ही शीघ्र ही मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में राशन पैकेट का वितरण भी आरम्भ किया जाएगा . उन्होंने कहा कि चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार सहित हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास से राजस्थान वर्ष 2030 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो जाएगा.

जिलेवार इतने लाभार्थियों को हस्तांतरण :अजमेर में 2,03,152, अलवर में 2,79,378, बांसवाड़ा में 1,30,703, बारां मे 77,155, बाड़मेर में 1,85,083, भरतपुर में 1,75,399, भीलवाड़ा में 1,96,793, बीकानेर में 1,42,131, बूंदी में 87,970, चित्तौड़गढ़ में 1,32,621, चूरू में 1,54,918, दौसा में 1,01,702, धौलपुर में 86,701, डूंगरपुर में 95,769, श्रीगंगानगर में 1,38,720, हनुमानगढ़ में 1,54,412, जयपुर में 4,41,922, जैसलमेर में 29,133, जालोर मे 1,51,340, झालावाड़ में 1,35,300, झुंझुनूं में 1,76,548, जोधपुर में 2,47,115, करौली में 97,803, कोटा में 1,17,130, नागौर में 3,02,562, पाली में 1,95,116, प्रतापगढ़ में 57,081, राजसमंद में 1,06,237, सवाई माधोपुर में 82,027, सीकर में 2,13,925, सिरोही में 80,179, टोंक में 1,29,178 तथा उदयपुर में 2,16,766 पेंशनर्स को राशि हस्तांतरित की गई है.

Last Updated : Jul 11, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details