जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार शाम को सेंट्रल पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री करीब 6:30 बजे सेंट्रल पार्क पहुंचे. सेंट्रल पार्क में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बटन दबाकर फाउंटेन का उद्घाटन किया.
सेंट्रल पार्क में रंग-बिरंगे म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करीब 15 मिनट तक फाउंटेन को निहारा. इस दौरान उनके साथ यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक रफीक खान अमीन कागजी मुख्य सचिव डी बी गुप्ता भी मौजूद थे. इसके अलावा श्रीसीमेंट के प्रबंध निदेशक हरिमोहन बांगड़ भी मौजूद रहे.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि तीन-चार साल से यह फाउंटेन बंद पड़ा था और जब बांगड़ साहब आए तो नए सिरे से इसे शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि फाउंटेन से यहां आने वाले हजारों लोगों का मनोरंजन होगा. जब यूडीएच मंत्री से तकनीकी खराबी के बारे में बात की गई कि इस तरह की चीजें शुरू तो हो जाती है लेकिन कुछ समय बाद वापस बंद हो जाती है. उन्होंने कहा कि हर चीज में तकनीकी खराबी होती है. फाउंटेन में समय जरूर लगा लेकिन यह यहां आने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छी चीज है.