राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सेंट्रल पार्क में किया म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन - central park jaipur

जयपुर में मंगलवार शाम को सेंट्रल पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन किया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया. इस दौरान उनके साथ यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक रफीक खान अमीन कागजी मुख्य सचिव डी बी गुप्ता भी मौजूद थे

रंग-बिरंगे म्यूजिकल फाउंटेन, UDH Minister Shanti Dhariwal, jaipur news

By

Published : Oct 1, 2019, 9:49 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार शाम को सेंट्रल पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री करीब 6:30 बजे सेंट्रल पार्क पहुंचे. सेंट्रल पार्क में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बटन दबाकर फाउंटेन का उद्घाटन किया.

म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन

सेंट्रल पार्क में रंग-बिरंगे म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करीब 15 मिनट तक फाउंटेन को निहारा. इस दौरान उनके साथ यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक रफीक खान अमीन कागजी मुख्य सचिव डी बी गुप्ता भी मौजूद थे. इसके अलावा श्रीसीमेंट के प्रबंध निदेशक हरिमोहन बांगड़ भी मौजूद रहे.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि तीन-चार साल से यह फाउंटेन बंद पड़ा था और जब बांगड़ साहब आए तो नए सिरे से इसे शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि फाउंटेन से यहां आने वाले हजारों लोगों का मनोरंजन होगा. जब यूडीएच मंत्री से तकनीकी खराबी के बारे में बात की गई कि इस तरह की चीजें शुरू तो हो जाती है लेकिन कुछ समय बाद वापस बंद हो जाती है. उन्होंने कहा कि हर चीज में तकनीकी खराबी होती है. फाउंटेन में समय जरूर लगा लेकिन यह यहां आने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छी चीज है.

पढ़ें- ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

सेंट्रल पार्क में वर्ष 2001 में श्री सीमेंट के सौजन्य से गेट नंबर 2 के सामने म्यूजिकल फाउंटेन लगाया गया परंतु इस म्यूजिकल फाउंटेन की मशीनरी पुरानी होने के कारण इसे चलाने में दिक्कत आने लगी. जुलाई 2017 में नया म्यूजिकल फाउंटेन लगाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण को प्रस्ताव दिया गया.

इस संबंध में जयपुर विकास प्राधिकरण ने 14 जून 2018 को श्री सीमेंट से 10 वर्ष की अवधि के लिए एमओयू किया गया और यह एमओयू आपसी सहमति से 5 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है. श्रीसीमेंट ने 1 करोड रुपए खर्च कर 5 माह की अवधि में नया म्यूजिकल फाउंटेन तैयार किया और 1 अक्टूबर मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका लोकार्पण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details