जयपुर.प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी जातियों को खुश करने की कवायद में जुटे हुए हैं. पहले जाट समाज को खुश करने के लिए श्री तेजाजी बोर्ड और उसके बाद राजपूत समाज के वोट बैंक को शादी के लिए श्रीमहाराणा प्रताप बोर्ड के गठन के बाद अब यादव समाज को खुश करने के लिए सीएम गहलोत ने श्रीकृष्ण बोर्ड का गठन करने की घोषणा की है. इसके साथ मुख्यमंत्री ने सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग का समर्थन करते हुए केन्द्र सरकार को पत्र लिखने की भी घोषणा की है.
गोविंद देव जी के किए दर्शन :बता दें कि लंबे समय से यादव समाज श्रीकृष्ण बोर्ड के गठन की मांग कर रहा था. रविवार को इसी मांग को लेकर यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके आवास पर मुलाकात की. यादव समाज ने सीएम से कहा कि समाज के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए इस बोर्ड की महती आवश्यकता है. इस पर सीएम गहलोत ने कहा कि आज ही मैं गोविंद देव जी के मंदिर जाकर आया हूं और आज ही श्रीकृष्ण बोर्ड के गठन की घोषणा करता हूं.
इसके साथ मुख्यमंत्री ने सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग का समर्थन किया. गहलोत ने कहा इस समाज की वीरता और पराक्रम के किस्से सदियों से सुनते आ रहे हैं. सेना में अहीर सेजिमेंट का गठन होना चाहिए, इसके लिए केन्द्र सरकार को राज्य सरकार पत्र लिखेगी.
पढ़ेंअब अहीर समाज ने भरी हुंकार, केंद्र और राज्य सरकार के सामने रखी कई मांगें
गरीब, पिछड़े वर्गों को समर्पित :सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार गरीब एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित है. प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी सहित सभी क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अनुप्रति कोचिंग योजना के माध्यम से 30 हजार बच्चों की निःशुल्क पढ़ाई, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत 500 बच्चों की विदेश में निःशुल्क पढ़ाई, 303 नए कॉलेज, विद्यालय में 500 छात्राओं के नामांकन पर कॉलेज खोलने जैसे निर्णयों से शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज आमजन को दिया जा रहा है. कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है. महंगाई राहत शिविरों के जरिये 10 कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर आमजन को महंगाई से राहत दी जा रही है. अब तक 1.7 करोड़ से अधिक परिवार महंगाई राहत शिविरों से जुड़ चुके हैं और 7 करोड़ गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं.
मुख्यमंत्री ने ये की घोषणाएं -
1. श्रीकृष्ण बोर्ड का गठन होगा.
2. जोधपुर में बनाए जाने वाले मेजर शैतान सिंह स्मारक में वीर अहीरो का इतिहास भी दर्शाया जाएगा.
3. राव तुला राम के नाम से चौराहे का नाम और सांगानेर रोड का नाम रखने के लिए नगर निगम से कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया.
4. राव तुला राम और रेजांगला युद्ध को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए विचार विमर्श करने के बाद पाठ्यक्रम में शामिल करने का आश्वासन दिया.
5. अहीर रेजिमेंट गठन के लिए मुख्यमंत्री की ओर से प्रधानमंत्री को संस्तुति पत्र प्रेषित किया जाएगा.