जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर और दूसरे में टांके लगे हैं. जिसकी वजह से डॉक्टर ने उन्हें सात दिन तक आराम करने की सलाह दी है. इसके बावजूद मुख्यमंत्री गहलोत आज शाम को 5 बजे कैबिनेट की बैठक लेंगे. उसके बाद शाम 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. कैबिनेट और मंत्रीपरिषद की बैठक में मुख्य रूप से नए जिलों को लेकर जारी विवाद पर कोई निर्णय हो सकता है. इसके साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा विभागों के 15 से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगना संभव है. बैठक के चलते सभी मंत्रियों को जयपुर में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
गुरुवार को हुई स्थगित :बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रिपरिषद की बैठक प्रस्तावित थी. प्रदेश में नए जिलों को लेकर अलग-अलग जगह पर आंदोलनों के बीच बुलाई गई मंत्रिपरिषद की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी. हालांकि गुरुवार को दिन में ही मंत्रिपरिषद की बैठक में बदलाव करते हुए शुक्रवार यानी आज सुबह 11:00 बजे रखी गई थी. इसी बीच गुरुवार शाम को सीएम गहलोत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर होने की वजह से बैठक के समय में बदलाव करते हुए शुक्रवार शाम 5:00 बजे कैबिनेट और 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक निर्धारित किया है. हालांकि सीएम गहलोत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर और दूसरे में टांके लगे होने की वजह से डॉक्टर ने सीएम को 7 दिन के आराम की सलाह दी है. इसके बावजूद सीएम गहलोत ने कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे.