राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हमने रोका सरकार गिराने वाले रथ को, अब है ईडी और सीबीआई का इंतजार, और 5 साल दलेंगे तुम्हारी छाती पर मूंग : संयम लोढ़ा - राजस्थान विधानसभा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने विधानसभा में भाजपा विधायक को जवाब देते हुए सरकार गिराने के प्रयास व ईडी सीबीआई के डर की बातों को दोहराया.

निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा
निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा

By

Published : Jul 18, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 3:05 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को एक बार फिर प्रदेश में ईडी और सीबीआई के एक्टिव होने और सरकार गिराने के प्रयासों को असफल करने की बात उठी. संयम लोढ़ा ने तो यहां तक कह दिया कि यह सरकार जाने के मुंगेरीलाल के सपने जो देख रहे हैं, वो जान लें कि अभी यह सरकार फिर आएगी. हम 5 साल फिर छाती पर मूंग दलेंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार एवं निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा राजस्थान कारागार विधेयक 2023 पर अपनी बात रख रहे थे. उन्होंने कहा कि राजस्थान के जेल मंत्री मेरे विधानसभा क्षेत्र सिरोही आए थे. मैंने उनसे कहा था कि मैं एक राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में तो कई बार संघर्ष में रहा, लेकिन जेल नहीं गया. मुझे जेल की मीटिंग में बुलाते नहीं हैं. इसी बीच भाजपा विधायकों की ओर से आवाज आई कि अब चले जाओ जेल, किसने रोका है. इतना कहते ही संयम लोढ़ा ने कहा कि आपकी केंद्र में सरकार है. आप तो मेरे पीछे पड़े हुए हो जेल भेजोगे तो चला जाऊंगा.

संयम लोढ़ा ने कहा कि हम सारे लोग जो सरकार के सहयोगी हैं, हम सब इंतजार कर रहे हैं कि हम में से किस-किस की कब बारी आए. किस-किस का नाम ईडी में दिया गया है. किस-किस का नाम सीबीआई में दिया है. लेकिन इसकी चिंता मत करो, हम घबराने वाले लोग नहीं हैं. हम वो हैं, जिन्होंने वो रथ इस राजस्थान की सरजमीं पर आने से रोक दिया था, जो सरकार गिराने के लिए निकला था.

पढ़ेंपेपर लीक कानून पर पूनिया बोले- बिल लाने से पेपर लीक नहीं रुकेगा, योगी सरकार की बुलडोजर नीति से माफियाओं में होगा खौफ

संयम लोढ़ा ने बार-बार सदन में सरकार बदलने की बात कह रहे भाजपा विधायकों को कहा कि यह सरकार जाने वाली नहीं है. जो कोई भी मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं, वो सुन लें हम कहीं नहीं जाने वाले हैं. अगले 5 साल फिर तुम्हारी छाती पर मूंग दलेंगे. इसके साथ ही उन्होंने राजनीतिक कैदियों को अलग से जेल में रखने और कमेटियों में अधिकारियों के साथ ही सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों को भी शामिल करने का सुझाव सरकार को दिया.

Last Updated : Jul 18, 2023, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details