राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब अवारा पशुओं से मिलेगी निजात, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ के मॉडल पर राजस्थान सरकार भी बना सकती है कैटल कैंप - कृषि और गोपालन विभाग

प्रदेश में आवारा और बेसहारा जानवरों की समस्या के समाधान के लिए राजस्थान में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र का मॉडल अपनाया जा सकता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए कृषि और गोपालन विभाग को निर्देश दिए हैं. सरकार सामुदायिक कैटल कैंप बनाने का विचार भी कर रही है.

Chhattisgarh-Maharashtra model, सरकार बना सकती है कैटल कैंप

By

Published : Nov 4, 2019, 5:34 PM IST

जयपुर.आवारा और बेसहारा जानवरों की समस्या के समाधान के लिए हर गांव में चारागाह की जमीनों पर सामुदायिक कैटल कैंप बनाने पर राजस्थान सरकार की ओर से विचार किया जा रहा है. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मॉडल की तर्ज पर हर गांव में कैटल कैंप खोलने का विचार चल रहा है. इसे चलाने का जिम्मा स्वयं सहायता समूह या ग्राम स्तर पर ही लोगों के समूहों को दिया जा सकता है और जिन किसानों के दुधारू पशु चराने वाला कोई नहीं है उनके जानवर भी दिन में इन कैटल कैंपों में रखे जा सकते हैं.

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र मॉडल सरकार बना सकती है कैटल कैंप.

शाम को मालिक अपने पशुओं को वापस ले जा सकेंगे तो वहीं आवारा पशुओं को स्थाई रूप से इन कैटल कैंपों में रखा जा सकता है. इससे पशु सड़क पर नहीं घूमेंगे और फसलों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दौरे पर गए थे. मुख्यमंत्री ने वहां के मॉडल का अध्ययन करके राजस्थान में इसे लागू करने की संभावना तलाशने के लिए कृषि मंत्री और गोपालन मंत्री को कहा था विभाग दोनों राज्यों के मॉडल का अध्ययन करवा चुका है.

ये भी पढ़ें: अजमेरः फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने चूमी ख्वाजा गरीब नवाज की चौखट

प्रदेश भर में चारा गांव की जमीनों पर कैटल के खोलने पर विचार किया जा रहा है. आवारा पशुओं की समस्या गांव और शहर हर जगह हैं. आवारा पशु किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं सड़कों पर दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं. राष्ट्र छत्तीसगढ़ पैटर्न अपनाकर चारा गांव की जमीन पर कैटल कैम खोलने की योजना पर काम चल रहा है. इससे गांव के बेरोजगारों को रोजगार तो मिलेगा ही इसके साथ ही आवारा पशुओं की समस्या से भी निजात मिल सकेगी. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए महाराष्ट्र मॉडल लागू करने पर विचार चल रहा है और जल्दी इस मामले में फैसला किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details