जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोल ब्लॉक को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा की है, तो वहीं बघेल ने गहलोत के सामने डिमांड रख दी है. दरअसल भूपेश बघेल ने अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि कोचिंग के लिए कोटा जाने वाले छत्तीसगढ़ के बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार छात्रावास बनाकर देना चाहती है. इसके लिए राजस्थान सरकार उन्हें निशुल्क प्लॉट दे.
आपको बता दें कि कोटा कोचिंग का हब है और कोटा में पढ़ने के लिए देश के हर राज्य से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आते हैं. लेकिन छात्र-छात्राओं की संख्या ज्यादा होने के चलते उन्हें रहने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसमें कोचिंग संस्थानों के बराबर ही स्टूडेंट का खर्चा हो जाता है. छत्तीसगढ़ से भी कोटा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कोचिंग करने आते हैं. उन्हें भी इन्हीं दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसकी शिकायत छात्र-छात्राओं की ओर से छत्तीसगढ़ सरकार तक पहुंचती रहती है.