राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, राहगीर के चेहरे पर डाला चिपकने वाला केमिकल

जयपुर के झोटवाड़ा में बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक के चेहरे पर चिपकने वाला केमिकल डाल दिया. झोटवाड़ा थाना पुलिस ने पीड़ित युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल के इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा.

जयपुर की आपराधिक खबर, Criminal news of jaipur
युवक के चेहरे पर डाला केमिकल

By

Published : Oct 1, 2020, 1:07 PM IST

झोटवाड़ा (जयपुर).झोटवाड़ा थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने पैदल जा रहे एक युवक के चेहरे पर चिपकने वाला केमिकल डाल दिया और फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर झोटवाड़ा थाना पुलिस पहुंची और पीड़ित युवक को राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल के इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया.

युवक के चेहरे पर डाला केमिकल

जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने पैदल जा रहे एक युवक के चेहरे पर चिपकने वाला केमिकल डालकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर झोटवाड़ा थाना पुलिस पहुंची और पीड़ित युवक को राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल के इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा. थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी संजय चावरिया लता सर्किल के पास अपने परिचित से मिलने आया था.

पढ़ेंःकेंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे जयपुर, पत्रकारों से होंगे रूबरू

सड़क पर पैदल जाते समय पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने पीड़ित युवक को रोककर रास्ता पूछने के बहाने उससे बात की, इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश ने युवक के चेहरे पर चिपकने वाला केमिकल डाल दिया. जिससे युवक की दोनों आंखें चिपक गई और चेहरा झुलस गया. बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details