जयपुर.राजधानी के गांधी नगर थाना इलाके में ठग ने महिलाओं से ग्रुप लोन दिलाने का झांसा देकर (jaipur fraud case) करोड़ों लेकर फरार हो गए. इस संबंध में आंगनबाड़ी में काम करने वाली मीना कंवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एसआई प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि मीना कंवर पिछले 10 वर्षों से आंगनबाड़ी में काम कर रही है और उसका पति मजदूरी करता है. वर्ष 2017 में मीना के देवर विक्रम के एक परिचित सोनू चौहान ने उसको सरकार के वेलफेयर स्कीम के तहत महिलाओं को ग्रुप लोन सहायता दिए जाने की बात बताई. इसके साथ ही 25 हजार रुपए कार लोन दिलाने का भी आश्वासन दिया.
इस पर मीना ने अपने साथ काम करने वाली लक्ष्मी शर्मा और कमला को भी लोन लेने के लिए राजी किया. फिर तीनों महिलाओं ने अपने पैन कार्ड लाकर सोनू को दे दिए. महिलाओं के पैन कार्ड देने के कुछ महीने बाद सोनू ने मीना और लक्ष्मी शर्मा को उनका लोन पास होने की जानकारी देते हुए अपना 3 हजार रुपए का कमीशन काट 22-22 हजार थमा दिए. वहीं तीसरे महिला कमला का आवेदन रिजेक्ट होने की बात कहकर उसे कुछ भी राशि नहीं दी गई. दोनों महिलाओं ने लोन की राशि तीन किश्तों में सोनू के माध्यम से चंद्रेश अग्रवाल नामक व्यक्ति को चुका दी.
18 लाख का थमाया नोटिस:इसके कुछ महीनों बाद कानाराम नामक बैंक कर्मचारी मीना के घर आया (cheating of crores in name of government loan in jaipur) और उसे एक नोटिस थमा कर 18 लाख रुपए से अधिक की लोन राशि बकाया होने की जानकारी दी. साथ ही जल्द से जल्द लोन चुकाने के लिए भी कहा. इसी प्रकार का नोटिस कमला और लक्ष्मी नामक महिलाओं को भी भेजा गया. इस पर जब तीनों महिलाओं ने झालाना स्थित पंजाब नेशनल बैंक जाकर लोन से संबंधित जानकारी हासिल करना चाहा और कागजात मांगे तो बैंक कर्मचारियों ने उन्हें कुछ भी देने से इनकार कर दिया.