राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुद को UK में डॉक्टर बता शादी के नाम पर 6.50 लाख ठगे, नाइजीरियन ठग और महिला मित्र गिरफ्तार - भारतीय महिला मित्र

राजस्थान की एक महिला के साथ शादी के नाम पर 6.50 लाख रुपये की ठगी के आरोप में एसओजी ने नाइजीरिया मूल के युवक और उसकी भारतीय महिला मित्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास 99 सिम कार्ड मिले हैं. हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और डेटिंग एप पर उसने फर्जी प्रोफाइल बना रखी थी.

Fraud Case in Jaipur
नाइजीरियन ठग और महिला मित्र गिरफ्तार

By

Published : Apr 27, 2023, 8:13 PM IST

साइबर थाना सीआई पूनम चौधरी ने क्या कहा...

जयपुर. खुद को यूके में डॉक्टर बताकर राजस्थान की एक विधवा महिला के साथ शादी के नाम पर ठगी करने के मामले का खुलासा करते हुए एसओजी ने गुरुवार को एक नाइजीरियन युवक और उसकी भारतीय महिला मित्र को गिरफ्तार किया. ये दोनों दिल्ली में रहकर ठगी का नेटवर्क चलाते और डेटिंग एप से महिलाओं के नंबर और जानकारी लेकर अकेली महिलाओं को टारगेट करते थे. इनसे पूछताछ में इस तरह की कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

एसओजी-एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ के अनुसार, राजस्थान की एक महिला ने एसओजी के साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया था. उसने शिकायत में बताया कि उसके पास कॉल आया था. कॉल करने वाले ने खुद का नाम डॉ. कार्तिक बताया और कहा कि वह यूके में डॉक्टर है. उसने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है. साथ ही राजस्थान में जनसेवा के लिए बड़ा अस्पताल खोलने का झांसा भी दिया. पहले महिला ने उसे मना कर दिया तो भी वह लगातार उसे कॉल और मैसेज करने लगा.

पढ़ें :43 लाख की साइबर ठगी : चारों आरोपी तीन दिन की रिमांड पर, गिरोह के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी संभव

कुछ दिन बाद उसके पास कोलकाता एयरपोर्ट से कॉल आया कि डॉ. कार्तिक को बिना दस्तावेज कोलकाता एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है. कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए महिला को एक बैंक अकाउंट में रुपये जमा करवाने को कहा. उसके रुपये जमा करवाने के बाद RBI के नाम पर और अन्य बहानों से अलग-अलग बार में 6.50 लाख रुपये जमा करवा लिए. महिला की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एसओजी ने दिल्ली में रह रहे नाइजीरियन युवक ओबी एलेक्स सैम्युअल और उसकी महिला मित्र हिनोटोली को गिरफ्तार किया है. ये दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.

एसओजी की जांच में सामने आई चौंकाने वाली जानकारी : इस मामले की जांच कर रही एसओजी साइबर थाने की इंस्पेक्टर पूनम चौधरी ने बताया कि महिला ने जिन दो खातों में रुपये जमा करवाए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सीडीआर का विश्लेषण किया तो यह नंबर 8-10 छोटे की-पैड वाले मोबाइल में चलने की बात सामने आई. उन की पेड फोन के ईएमआई नंबर की सीडीआर की जांच की तो पता चला कि इनमें 99 सिम काम में ली जाती है. इन सभी नंबरों का सोशल मीडिया साइट्स और डेटिंग साइट्स पर स्टेटस चेक किया तो आरोपी की पहचान सामने आई.

बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद : एसओजी की जांच में सामने आया कि इस तरह से इन दोनों ने कई महिलाओं के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. उनके कब्जे से 60 हजार रुपये के साथ ही बड़ी मात्रा में नेपाली मुद्रा, नाइजीरियन मुद्रा के साथ ही एंड्रॉयड और की पेड फोन, एटीएम और क्रेडिट कार्ड, सिम कार्ड और पेन कार्ड बरामद किए गए हैं. इनसे जांच और पूछताछ की जा रही है.

इस टीम ने लगातार पीछा कर दबोचे बदमाश : एसओजी के एसपी विकास सांगवान ने पुलिस निरीक्षक पूनम चौधरी के नेतृत्व में कांस्टेबल दीपक शर्मा, घनश्याम, कृष्ण कुमार और चालक सूबे सिंह की टीम का गठन किया. इस टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर लगातार पीछा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details