जयपुर.राजधानी की मानसरोवर थाना पुलिस ने फोन पे और पेटीएम की फर्जी पेमेंट के स्क्रीनशॉट भेजकर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बुधवार को गैंग के सरगना समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरोपी अक्षय कुमार गुगडोदीया और अक्षय पींगोलिया पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. आरोपियों के कब्जे से ठगी की राशि भी बरामद की गई है. वारदात के उपयोग में लिया गया मोबाइल और सिम को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
डीसीपी साउथ योगेश गोयल के मुताबिक ऑनलाइन ठगी की बढ़ती वारदातों को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि ठगी गैंग के खिलाफ कार्रवाई करें. 2 जनवरी को पीड़ित महिला ने मानसरोवर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 15 दिसंबर 2023 को सुबह मोबाइल फोन पर प्रोडक्ट खरीदने का व्हाट्सएप मैसेज आया था. प्रोडक्ट की कीमत पूछकर मैंने 10 पीस का आर्डर दे दिया.
ऑर्डर कंफर्म होते ही इसके बाद आरोपी ठग ने 16 हजार रुपये पेटीएम पर डालने का महिला के पास स्क्रीनशॉट भेजा. स्क्रीनशॉट भेज कर ठग ने कहा कि मेरा फोन हैंग हो गया है, आप अपना पैसा काट कर मेरे बचे हुए रुपए वापस भेजो. पीड़ित महिला के सामान की कीमत 600 रुपये ही थी. पीड़िता ने शेष पैसे 15400 रुपये वापस भेज दिए. 18 दिसंबर 2023 को पीड़ित महिला ने बैंक से चेक किया तो यह सभी स्क्रीनशॉट फर्जी पाए गए. आरोपी बार-बार सामान का ऑर्डर देते रहे और फर्जी स्क्रीनशॉट और बारकोड के पेटीएम के पेमेंट के स्क्रीनशॉट भेजते रहे. पीड़ित महिला से अधिक हुए भुगतान का दबाव डालकर रुपए ठग लिए गए. अलग-अलग बार में महिला के साथ ठगी करके करीब 2,06,200 रुपये ठग लिए गए थे.