राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चौमू : भाजपा का हल्लाबोल, 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन

चौमू कस्बे में विधायक रामलाल शर्मा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने SDM कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया. विधायक ने कांग्रेस सरकार को किसान विरोधी बताया और 3 सूत्रीय मांगों को लेकर SDM को ज्ञापन दिया.

protest outside the SDM office in Chaumu, Chaumun news, चौमू न्यूज, चौमू में एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

By

Published : Jan 24, 2020, 7:51 AM IST

जयपुर. चौमू कस्बे में विधायक रामलाल शर्मा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर SDM कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया. कार्यकर्ता मांगों को लेकर SDM को ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन SDM साहब दफ्तर में नहीं मिले.

एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामधुनी कर SDM कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और सांकेतिक धरना दिया. करीब 20 मिनट के बाद SDM हिम्मत सिंह कार्यालय पहुंचे. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

ये पढ़ेंः नींदड़ सत्याग्रह: नए और पुराने भूमि अधिग्रहण कानून का तुलनात्मक अध्ययन करेगी सरकार

विधायक रामलाल शर्मा ने बताया, कि वीर हनुमान जी का रोपवे शुरू करने, शहर में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के साथ ही किसानों को बिजली के कनेक्शनों पर दी जा रही 833 रुपयों की सब्सिडी को समायोजित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. विधायक ने कांग्रेस सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा, कि भाजपा सरकार ने किसानों को बिजली कनेक्शन में 833 रुपये की सब्सिडी देने का काम किया था. जिसे कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है.

ये पढ़ेंःसड़क निर्माण के लिए काटे जाने वाले पेड़ों की जगह दस गुणा पेड़ लगाए सरकार : हाईकोर्ट

विधायक ने ये भी कहा, कि वीर हनुमान जी के मंदिर में जाने के लिए एक निजी कंपनी की ओर से बनाए गए रोप-वे को भी सरकार ने बन्द करवाया है. इसके चलते मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होने लगी है. विधायक ने रोप-वे को फिर से शुरू करवाने की मांग की है.

भाजपा के प्रदर्शन के दौरान नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत, प्रदेश भाजपा प्रभारी जितेंद्र कुमावत कुमावत सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details