जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चार्टर विमानों का मूवमेंट पिछले 2 महीने के के दौरान काफी बढ़ गया है. पिछले 58 दिनों में जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 85 चार्टर विमानों का आवागमन हुआ. मुख्य रूप से उद्योगों से जुड़े लोग चार्टर प्लेन का उपयोग करते हैं. लेकिन, पिछले 2 महीने के दौरान राजनीतिक हलचल काफी ज्यादा होने के चलते नेताओं के चार्टर प्लेन भी लगातार जयपुर एयरपोर्ट पर आए हैं.
जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा चार्टर विमानों का मूवमेंट पढ़ें:विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: ACB ने भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को भेजा नोटिस, नहीं दिया जवाब तो जारी हो सकता है वारंट
पिछले महीने राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और भाजपा विधायकों की बाड़ेबंदी भी हुई थी. इस दौरान कांग्रेस ने 2 नेताओं को जिम्मेदारी दी थी. इन नेताओं के सभी तरह के मूवमेंट चार्टर प्लेन के जरिए ही जयपुर तक हुए थे. अब राजस्थान में कांग्रेस के भीतर चल रहे सियासी घमासान के चलते सियासी संकट खड़ा हुआ है. ऐसे में लगातार कांग्रेस नेताओं का मूवमेंट चार्टर प्लेन के जरिए जयपुर एयरपोर्ट पर हो रहा है.
पढ़ें:राजस्थान में फिर रिकॉर्ड 958 नए कोरोना केस, 8 की मौत, आंकड़ा 34178
एक चार्टर्ड विमान को किराए पर लेने का खर्चा प्रति घंटे करीब ढाई से तीन लाख रुपये के बीच में बताया जाता है. राजनीतिक दल आम तौर पर दिल्ली की एविएशन कंपनियों से चार्टर विमान किराए पर लेते हैं. हाल ही में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और टीएस सिंह देव ने 2 चार्टर विमानों का उपयोग किया है. इनमें एक चार्टर विमान दिल्ली की हिमालय पुत्र एविएशन कंपनी का है. वहीं, दूसरा चार्टर विमान दिल्ली की सराय एविएशन कंपनी का है. वहीं, केसी वेणुगोपाल त्रिवेंद्रम से बीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के चार्टर विमान से भी जयपुर आए थे. तीनों कंपनियों ने राजनेताओं से प्रति घंटे के हिसाब से ढाई से तीन लाख रुपये किराया लिया है.
हाल ही में इन नेताओं ने चार्टर विमान से की यात्रा
10 जून को कांग्रेस नेता कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला चंडीगढ़ से जयपुर पहुंचे थे. 10 जून को ही कांग्रेस के राज्यसभा चुनाव आब्जर्वर टीएस सिंह देव राय भी रायपुर से जयपुर आए थे. 12 जून को टीएस सिंह देव चार्टर विमान के जरिए जयपुर से रायपुर लौटे. इसके बाद वो 13 जून को फिर रायपुर से जयपुर आए थे. 13 जून को रणदीप सिंह सुरजेवाला जयपुर से चार्टर विमान से चंडीगढ़ गए थे. इसके बाद 16 जून को रणदीप सिंह सुरजेवाला चंडीगढ़ से जयपुर आए थे. साथ ही 19 जून को जयपुर से चार्टर विमानके जरिए भोपाल गए. वहीं, 19 जून को केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला चार्टर विमान के जरिए दिल्ली गए. इसके बाद 12 जुलाई को दिल्ली से चंडीगढ़ गए और चंडीगढ़ से रणदीप सिंह जयपुर आए.