जयपुर. एसीबी मामलों की विशेष अदालत में शुक्रवार को एसीबी ने बोरवेल खुदाई करने वाले ठेकेदार से रिश्वत लेने के मामले में थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा के पुत्रों कृष्ण कांत और लोकेश सहित राजगढ़ पंचायत समिति के प्रधान के पुत्र जय प्रताप सिंह और बीडीओ नेतराम मीणा के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया (Chargesheet against MLA son in ACB court) है. आरोप पत्र में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आईपीसी की धाराओं में आरोप लगाए गए हैं.
बिल पास की एवज में रिश्वत का मामला: विधायक पुत्रों सहित चार के खिलाफ आरोप पत्र पेश - Chargesheet against MLA son in ACB court
हैंडपंप लगाने और खुदाई के कार्यों के बकाया बिलों को पास करवाने की एवज में 14 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा के पुत्रों कृष्ण कांत और लोकेश सहित राजगढ़ पंचायत समिति के प्रधान के पुत्र जय प्रताप सिंह और बीडीओ नेतराम मीणा के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया (Chargesheet against MLA son in ACB court) है. इसमें आईपीसी की धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में आरोप लगाए हैं.
गौरतलब है कि बोरवेल खुदाई का काम करने वाले ठेकेदार चरण सिंह ने गत दिनों एसीबी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि राजगढ़ पंचायत समितियों में निर्माण कार्यों में हैंडपंप लगाने और खुदाई के 14 लाख रुपए के बकाया बिलों को पास करवाने एवज में आरोपी 5 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. रुपए लेने विधायक पुत्र कृष्ण कांत जयपुर आया तो एसीबी ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. वहीं पूछताछ में उसने अपने बड़े भाई, बीडीओ और प्रधान के बेटे का नाम भी बताया.
पढ़ें:रिश्वत मांगने का मामला: विधायक के दूसरे बेटे की जमानत अर्जी भी खारिज