राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : बजरी माफियाओं से सांठगांठ के आरोप...पुलिस अधिकारियों ने किया डिकॉय ऑपरेशन, 16 पुलिसकर्मी निलंबित - Gravel mafia jaipur news

बजरी माफियाओं से सांठगांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डिकॉय ऑपरेशन किया गया है. इस दौरान दो अलग-अलग थानों में तैनात कुल 16 पुलिसकर्मियों की बजरी माफियाओं से सांठगांठ उजागर होने पर उन्हें निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं.

Gravel mafia connection policeman suspended, Jaipur Police Decoy Operation, Gravel mafia jaipur news, bajri mafia jaipur, bajri king jaipur police,
बजरी माफियाओं से सांठ-गांठ के आरोप, 16 पुलिसकर्मी निलंबित

By

Published : Dec 10, 2020, 10:49 PM IST

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में आला अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि टोंक जिले से लगते हुए जयपुर कमिश्नरेट के थानों में तैनात कुछ पुलिसकर्मी बजरी माफियाओं से सांठ-गांठ कर अवैध बजरी परिवहन करवाने में लगे हुए हैं. इस पर जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने पुलिस कर्मियों के डिकॉय ऑपरेशन के निर्देश दिए.

बजरी माफियाओं से सांठ-गांठ के आरोप, 16 पुलिसकर्मी निलंबित

पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर डिकॉय ऑपरेशन के लिए तीन टीमों का गठन किया गया और शहर में अलग-अलग स्थानों पर एडिशनल डीसीपी स्तर के अधिकारियों द्वारा ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. पुलिस के अधिकारियों द्वारा अजमेर रोड, आगरा रोड और टोंक रोड पर रात्रि गश्त के दौरान चेतक और थानों की मोबाइल गाड़ियों के जाप्ते पर निगरानी रखी गई. हालांकि अजमेर रोड और आगरा रोड पर किसी भी तरह की अनियमितता नहीं पाई गई लेकिन टोंक रोड पर शिवदासपुरा और चाकसू थाना पुलिस की चेतक व मोबाइल गाड़ियों में तैनात जाप्ते की बजरी माफियाओं से संलिप्तता पाई गई. इस पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा द्वारा 16 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए और इसके साथ ही निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई.

पढ़ें-गहलोत सरकार की कानून-व्यवस्था बदहाल, बजरी माफिया और कांग्रेसी नेताओं के बीच सांठगांठ : किरोड़ी लाल मीणा

डिकॉय ऑपरेशन को एडिशनल डीसीपी विशनाराम, आदर्श चौधरी और आलोक सिंघल द्वारा अंजाम दिया गया. वहीं इस पूरी कार्रवाई के दौरान चाकसू थाने के एएसआई जयनारायण, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल बसराम, कॉन्स्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल रामबाबू और कांस्टेबल घनश्याम को निलंबित किया गया है. वहीं शिवदासपुरा थाने के एएसआई उदयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह, कांस्टेबल रामफल, कांस्टेबल सीताराम, कांस्टेबल संजय, कांस्टेबल योगेश कुमार, कांस्टेबल गोविंद सिंह, कांस्टेबल रामअवतार और कांस्टेबल फतेह सिंह को निलंबित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details