जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में आला अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि टोंक जिले से लगते हुए जयपुर कमिश्नरेट के थानों में तैनात कुछ पुलिसकर्मी बजरी माफियाओं से सांठ-गांठ कर अवैध बजरी परिवहन करवाने में लगे हुए हैं. इस पर जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने पुलिस कर्मियों के डिकॉय ऑपरेशन के निर्देश दिए.
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर डिकॉय ऑपरेशन के लिए तीन टीमों का गठन किया गया और शहर में अलग-अलग स्थानों पर एडिशनल डीसीपी स्तर के अधिकारियों द्वारा ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. पुलिस के अधिकारियों द्वारा अजमेर रोड, आगरा रोड और टोंक रोड पर रात्रि गश्त के दौरान चेतक और थानों की मोबाइल गाड़ियों के जाप्ते पर निगरानी रखी गई. हालांकि अजमेर रोड और आगरा रोड पर किसी भी तरह की अनियमितता नहीं पाई गई लेकिन टोंक रोड पर शिवदासपुरा और चाकसू थाना पुलिस की चेतक व मोबाइल गाड़ियों में तैनात जाप्ते की बजरी माफियाओं से संलिप्तता पाई गई. इस पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा द्वारा 16 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए और इसके साथ ही निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई.